लोकसभा और राज्यसभा में 18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से शब्दावली को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं। लोकसभा सचिवालय की नई शब्दावली में कहा गया है कि जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर और स्नूपगेट जैसे शब्दों को लोकसभा और राज्यसभा में असंसदीय माना जाएगा। इसमें शकुनि, तानाशाह, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी, खून से खेती जैसे शब्द भी शामिल हैं। इनमें लज्जित, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, भ्रष्ट, नाटक, पाखंड और अक्षम के लिए प्रयोग होने वाले अंग्रेजी शब्द भी हैं।
संसद में यह बोला तो असंसदीय
ये भी पढ़ें – शिंदे सरकार का बड़ा उपहारः पेट्रोल 5 और डीजल 3 रुपए सस्ता
हिंदी के शब्द
गद्दार, गिरगिट, घड़ियाली आंसू, अपमान, असत्य, अहंकार, करप्ट, काला दिन, काला बाजारी और खरीद फरोख्त, दंगा, दलाल, दादागिरी, बेचारा, बॉबकट, लॉलीपॉप, विश्वासघात, संवदेनही, मूर्ख, पिट्टठू और सेक्सुअल हॉरसमेंट, जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट, शकुनि, तानाशाह, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी, खून से खेती, लज्जित, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, भ्रष्ट, नाटक, पाखंड, अक्षम
अंग्रेजी के शब्द
‘bloodshed’, ‘bloody’, ‘betrayed’, ‘ashamed’, ‘abused’, ‘cheated, ‘chamcha’, ‘chamchagiri’, ‘chelas’, ‘childishness’, ‘corrupt’, ‘coward’, ‘criminal’, ‘crocodile tears’, ‘disgrace’, ‘donkey’, ‘drama’, ‘eyewash’, ‘fudge’, ‘hooliganism’, ‘hypocrisy’, ‘incompetent’, ‘mislead’, ‘lie’, ‘untrue’