Parliament: लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, आपस में भिड़े सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

591
File Photo

लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही (Proceedings) 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित (Adjourned) कर दी गई है, जिसके बाद विपक्ष (Opposition) ने हंगामा किया। जहां विपक्षी दल अडानी (Adani) और संभल हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर लगातार सरकार (Government) पर हमला कर रहे हैं।

सांसद निशिकांत दुबे की विपक्षी नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद शुक्रवार को लोकसभा में हंगामा हुआ। इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। निशिकांत दुबे ने अमेरिका स्थित अरबपति जॉर्ज सोरोस को राहुल गांधी से जोड़ने की कोशिश की और कहा, “कांग्रेस सोरोस के साथ मिली हुई है।”

यह भी पढ़ें – New Delhi: पीएम मोदी आज नई दिल्ली में अष्ट लक्ष्मी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों का बंडल बरामद
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों का बंडल बरामद किया, जो वर्तमान में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। कानून के अनुसार जांच की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.