ब्रिटेन में एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस की विदाई हो सकती है। इस स्थिति में उनके प्रतिद्वंद्वी भारवंशी ऋषि सुनक की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।
दरअस्ल ब्रिटेन में टैक्स में कटौती कर महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने का वादा कर इस कुर्सी पर पहुंची लिज अब कई तरह के सवालों में घिरती नजर आ रही हैं।
सुनक की वापसी की चर्चा
ब्रिटेन में मात्र एक महीने पहले सत्ता में आई लिज ट्रस के पूर्व प्रतिद्वंद्वी सुनक की वापसी की चर्चा शुरू हो गई है।ब्रिटेन की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल मची हुई है। इसी बीच लिज ट्रस ने अपने विश्वासी सहयोगी क्वासी क्वार्टेग को बर्खास्त कर दिया। इन कारणों से गवर्निंग कन्जर्वेटिव में विरोध की आवाज बुलंद होने लगी है। चर्चा यह भी है कि ऋषि सुनक ने पहले ही कर कटौती नीतियों को लेकर आगाह किया था।
इन तीनों में टक्कर
इन कारणों से 42 वर्षीय ऋषि सुनक की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटिश में जन्मे राजनेता सुनक फिलहाल राजनीति उथल पुथल से दूर हैं। अगर लिज पद छोड़ने को राजी हो जाती हैं तो सुनक के साथ ही ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसके साथ ही बोरिस जॉनसन की वापसी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।