भाजपा नेता किरिट सोमैया अग्रिम जमानत नहीं मिली है। जिसके कारण अब उन पर ट्रॉम्बे पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। किरिट सोमैया अब उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका करेंगे।
आरटीआई के माध्यमों से महाराष्ट्र की सत्ता को चुनौती देनेवाले भाजपा नेता सोमैया अब आरोपी बन गए हैं। उन पर आईएनएस विक्रांत को म्यूजियम बनाकर सुरक्षित रखने के लिए जमा चंदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इस प्रकरण में सेना के पूर्व अधिकारी ने ट्रॉम्बे पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। किरिट सोमैया के साथ उनके पुत्र नील सोमैया भी इस प्रकरण में सहआरोपी हैं, जिनकी अग्रिम जमानत याचिका पर निर्णय मंगलवार को आएगा।
ऐसा है प्रकरण
किरिट सोमैया और उनके नील पर एक पूर्व सैन्यकर्मी ने 57 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है। यह प्रकरण ट्रॉम्बे पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें पिता पुत्र के विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता के अंतर्गत 420, 406, 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।