लखीमपुर खीरी कांड में खालिस्तानी हाथ? वायरल वीडियो में दिखे सबूत

लखीमपुर खीरी मामले में तमाम तरह के बीच एक नया एंगल सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी और पुलिस नजर आ रहे हैं।

98

लखीमपुर खीरी बवाल को भड़काने में क्या खालिस्तानी संगठन का हाथ है, इस तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि प्रदर्शनकारी की टी शर्ट पर भिंडरवाले की तस्वीर दिख रही है। सवाल ये भी पूछे जा रहे हैं कि क्या इसमें पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों ने कोई साजिश रची थी? इस तरह के सवालों के जवाब तलाशने जरुरी हैं।

लखीमपुर कांड में खालिस्तानी हाथ
लखीमपुर खीरी मामले में तमाम तरह के आरोपों के बीच एक नया एंगल सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी और पुलिस नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी किसी से फोन पर बात कर रहा है। उसके पास ही एक नीली पगड़ी बांधे एक व्यक्ति खड़ा है। उसकी सफेद टी-शर्ट पर खालिस्तान समर्थक जनरैल सिह भिंडरवाले की फोटो छपी है। इस टी-शर्ट के पीछे के हिस्से में खालिस्तानी नारा भी लिखा गया है। एक वीडियो में कुछ खालिस्तान समर्थक नारेबाजी कर कर रहे हैं।

https://twitter.com/i_srujana/status/1444860974851244035?s=20

दानवीर सिंह नामक एक यूजर ने भी इस बारे में टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें। लखीमपुर खीरी कांड में 8 लोगों की मौत! किसान अब इस बात पर अड़े

वीडियो के साथ किए गए ऐसे कमेंट
इन वीडियो के साथ कमेंट भी किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर वे किसान थे, तो भिंडरवाले की तस्वीर और खालिस्तान की मांग वाली टी शर्ट पहने और हाथों में डंडे तथा ईंट के टुकड़े लेकर गाड़ियों पर हमले क्यों कर रहे थे?’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.