Uttar Pradesh: वक्फ संशोधन विधेयक पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, जानिए विपक्ष को लेकर क्या कहा

वक्फ संशोधन बिल न सिर्फ पारदर्शिता लाएगा, बल्कि वक्फ बोर्ड की आड़ में सालों से चल रही माफियागिरी पर लगाम लगाएगा।

92

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) व भाजपा (BJP) के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने मंगलवार (22 अप्रैल) को भाजपा प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान (Waqf Reform Public Awareness Campaign) की क्षेत्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के 90 प्रतिशत मुसलमानों की भलाई के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस बिल में बदलाव से लाखों गरीब मुस्लिमों की तरक्की का नया रास्ता खुलेगा। विपक्षी दलों द्वारा समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अब जनजागरण की ताकत के आगे टिक नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल न सिर्फ पारदर्शिता लाएगा, बल्कि वक्फ बोर्ड की आड़ में सालों से चल रही माफियागिरी पर लगाम लगाएगा। वक्फ संशोधन बिल से माफिया काँप रहे हैं, सपा-कांग्रेस में खलबली मची है, लेकिन सपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राजद को डर सताने लगा है। जब मुसलमानों को सच पता चलेगा कि यह बिल उनके अधिकारों और हक़ की रक्षा के लिए है तो इन पार्टियों को मुस्लिम बूथों पर एजेंट तक नहीं मिलेंगे। जहां पहले ये लोग वोट बैंक की लहलहाती फसल काटते थे, अब वहां की इवीएम मशीनें कमल के फूल से लबालब भर जाएंगी!

यह भी पढ़ें – Bhadohi DM: IAS शैलेश कुमार बने भदोही के नए जिलाधिकारी, जानें कौन हैं ये

मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं, और ‘अपने देश के लोग बेगाने’। कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं। इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। उनकी छवि नितांत एक मसखरा नेता की बन चुकी है। कांग्रेस के कई नेता अंदरखाने यह सच महसूस करते हैं। लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।

कार्यशाला में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, एमएलसी अंगद सिंह,एमएलसी मुकेश शर्मा, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, विधायक ओपी श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विनोद पटेल, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा,अमित गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.