Delhi: केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के छात्र संघ की स्थापना के दावे खोखले? जानिये, भाजपा ने लगाये क्या आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के बेहतरी करने का खूब दावा किया । करोड़ों रुपए के विज्ञापन शिक्षा के नाम पर बांटे गए । लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही आम आदमी पार्टी की पोल खुलने लगी।

49

Delhi: केजरीवाल सरकार(Kejriwal Government) की पहचान शराब वाली सरकार(Liquor Government) की है और उनके द्वारा आज अपनी पार्टी में छात्रसंघ का री-लाँच(Re-launch of Students’ Union) नई बोतल में पुरानी शराब(Old wine in new bottle) पेश करने जैसा है। दिल्ली भाजपा(Delhi BJP) ने इस विषय पर केजरीवाल की पूर्व सरकार की आलोचना की है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के बेहतरी करने का खूब दावा किया । करोड़ों रुपए के विज्ञापन शिक्षा के नाम पर बांटे गए । लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही आम आदमी पार्टी की पोल खुलने लगी। दिल्ली भाजपा अरविंद केजरीवाल के अपने शासनकाल में उच्च शिक्षा स्तर स्थापना के दावे उनके अन्य दावों के ही तरह खोखले हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल के 10 साल के शासन के बाद भी 90 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में विज्ञान का ना पढ़ाया जाना हो या फिर तीन चौथाई स्कूलों में कॉमर्स का ना पढ़ाया जाना हो, यह केजरीवाल सरकार की पोल खोलते हैं। ये देखना भी दिलचस्प है कि अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों में बहुत बड़ी संख्या को 9वीं एवं 11वीं के छात्रों को फेल किया जाता रहा ताकि 10वीं एवं 12वीं का नतीजा सर्वोच्च दिखाया जा सके।

आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन बनाने पर सवाल
दिल्ली भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के द्वारा पार्टी में छात्र संगठन बनाना हास्यास्पद है । केजरीवाल सरकार की पहचान शराब वाली सरकार की है और उनके द्वारा आज अपनी पार्टी में छात्रसंघ का री-लांच नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा लगता है।

Covid-19: क्या कोरोना वापस आ गया है? जानिये, भारत सहित अन्य देशों की क्या है स्थिति

10 साल सरकार में रहते हुए जो पार्टी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में एक प्रत्याशी कभी जीता नहीं पाई, उसका सत्ता खोने के बाद छात्रसंघ खड़ा करने का दावा बेहद हास्यास्पद है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.