योगी-केजरीवाल में क्यों बज गई!

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधान सभा चुनाव हैं। इसके लिए बीजेपी एंड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस बीच एक नए प्रतिद्वंदी के रूप में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

133

उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जिसके बाद योगी ने कोरोना से निपटने में फेल दिल्ली सरकार पर अटैक कर दिया। इसके बाद तो दोनों सीएम के बीच बज गई है।

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधान सभा चुनाव हैं। इसके लिए बीजेपी एंड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस बीच एक नए प्रतिद्वंदी के रूप में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ता समागम में यूपी और दिल्ली की जनसंख्या की तुलना करते हुए कोरोना नियंत्रण पर केजरीवाल सरकार पर चुटकी ली थी।

इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने योगी पर फर्जी कोरोना रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, योगी जी, कोरोना के लेकर हमारे नेक काम की चर्चा यूपी की गली-मोहल्लों में है। आप जैसे, हम फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करते। मनीष जी लखनऊ में बहस के लिए आ रहे हैं 22 दिसंबर को।

केजरीवाल उस खबर का संज्ञान लेकर बोल रहे थे जिसमें कहा गया था कि, बरेली में फर्जी नाम बताकर कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े बढ़ाए जा रहे हैं। एक घटना के अनुसार एक ही मोबाइल नंबर से 965 लोगों ने अपना पंजीकरण किया था।

हालांकि योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि, उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक कोरोना टेस्ट किये हैं। उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा आबादीवाला राज्य होने के बाद भी उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के उत्तम प्रबंधन का उदाहरण है।

सियासत का वायरल अटैक

योगी-केजरीवाल के बीच भले ही कोरोना प्रबंधन को लेकर टिप्पणियां चल रही हैं लेकिन मुख्य मुद्दा सियासत है। यूपी में साईकिल शांत खड़ी है हाथी बाड़ में पड़ा हुआ है ऐसे में झाड़ू की झाड़ फूंक से कमल की किरकिर स्वाभाविक है। जिस मैदान में अभी तक बीजेपी एकाधिकार समझ रही है वहां एक नया प्रतिद्वंदी हजम करना बीजेपी के लिए कठिन है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.