Congress: कर्नाटक कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर सोमवार को एक बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद से वह विवादों में है। पार्टी ने कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे के साथ जोड़ दिया। गलती का एहसास होने पर कांग्रेस ने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। दरअसल, इस पोस्ट का उद्देश्य पाकिस्तान को दिए गए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के लोन की आलोचना करना था, लेकिन पाकिस्तान का गलत नक्शा लगाने से पार्टी की आलोचना शुरू हो गई है।
पोस्ट अपलोड करने वाले लोगों को हटाया
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने इस गलती के लिये पार्टी की सोशल मीडिया टीम की खिंचाई की है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया टीम में कुछ लोगों की लापरवाही और नासमझी की वजह से ये गलती हुई। कांग्रेस ने इस पोस्ट को तुरन्त हटा दिया है। साथ ही उन लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने इस पोस्ट को अपलोड किया।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से तनाव की स्थिति है। ये कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुई थी। ऐसे नाजुक समय में जब पहलगाम आतंकी हमले की वजह से कश्मीर पूरी दुनिया में चर्चा में है, तब कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे से जोड़ने की गलती करना कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स में भी इस गलती को लेकर नाराजगी है। लोग कर्नाटक कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। इससे पहले भी कांग्रेस इस तरह की लापरवाही करती रही है।