अब कंगना होंगी क्वारंटीन? चुन-चुनकर होगी कार्रवाई?

151

रिपोर्ट – अशोक शुक्ला
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में कंगना रनौत के आवाज उठाने के बाद उनके पीछे सत्ताधारी दल पूरी तरह से लग गया है। एक बारगी तो यह प्रकरण कंगना विरुद्ध सरकार ही लगने लगा है। इस बीच कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने की घोषणा की है। सुरक्षा की दृष्टि से कंगना को वाइ स्तर की सुरक्षा भले ही सुरक्षित कर ले लेकिन महामारी एक्ट के तहत कंगना को क्वारंटीन में भेज दिया जाएगा इसका भी बड़ा अंदेशा है। ये अंदेशा सत्ताधारियों द्वारा चुन-चुनकर बदला लेने की कोशिश के बाद सिर उठाने लगा है।
पटना के आईपीएस विनय तिवारी, सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज एफआईआर के अनुरूप जांच के लिए आए थे। यहां पहुंचते ही मुंबई मनपा प्रशासन ने उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया। उनके हाथ पर ठप्पा लगाकर उन्हें गोरेगांव के एसआरपीएफ गेस्ट हाऊस में क्वारंटीन कर दिया गया। ऐसी स्थिति में कंगना की बयानबाजी से खारखाई सरकार क्या कंगना को मुंबई पहुंचते ही घूमने देगी इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत मामले में सबसे ज्यादा निशाने पर रही हैं। पहले फिल्म इंडस्ट्री ने उनकी आलोचना की इसके बाद मुंबई की सुरक्षा को लेकर शिवसेना सांसद संजय राऊत और कंगना के बीच ट्विटर युद्ध शुरु हो गया। यह ट्विटर बाजी इस हद तक पहुंच गई की संजय राऊत अपशब्द का प्रयोग करने लगे। बात यहीं नहीं रुकी और कंगना को शिवसेना से धमकियां मिलने लगीं। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही महिला शिवसैनिकों द्वारा सबक सिखाने की धमकी दे दी। अब स्थिति यह बन गई है कि एक तरफ फिल्म अभिनेत्री कंगना और दूसरी तरफ शिवसेना का पूरा तंत्र ही लग गया। कंगना को सबक सिखाने के लिए मनपा ने भी उन्हें नोटिस देकर माहौल को और गरमा दिया है। हालांकि कंगना इन धमकियों से न डरते हुए 9 सितंबर को मुंबई आने की घोषणा कर चुकी हैं। जहा कंगना की इस लड़ाई मे भाजपा साथ है तो वहीं शिवसेना, सपा और एनसीपी एक साथ हैं।

खनकी कंगना, सनकी सत्ता! कंगना को कसने में लगा प्रशासन

कंगना को लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने वाइ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। जिसके बाद अब शिवसेना उन्हें महामारी एक्ट का हवाला देकर क्वारंटीन करने का मन बना लिया है। मनपा की सत्ता पर काबिज शिवसेना अब जैसे ही एयरपोर्ट पर कंगना आएंगी तो उनके हाथों पर स्टैंप मारने की तैयारी में है। हालांकि कंगना पहले से ही हरियाणा से अपनी कोविड टेस्ट कराके आ रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस रिपोर्ट को मनपा मनेगी?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.