#HateSpeech नीतीश के दल के नेता गुलाम रसूल भी बहके, सार्वजनिक रूप से दी गई धमकी पर क्या होगी कार्रवाई?

79

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के एक धमकीबाज नेता की हेट स्पीच सामने आई है। जिसमें वे नुपुर शर्मा के नाम पर खुलेआम सभी को धमकाते रहे। इस नेता का नाम मौलाना गुलाम रसूल बलियावी है, उन्होंने धमकी दी है कि यदि कोई उनके आका की इज्जत पर हाथ डालेगा तो वे शहरों को कर्बला बना देंगे।

बिहार में महागठबंधन सरकार के नेताओं में हेट स्पीच की बढ़ी बढ़ा लगी हुई है। पहले जदयू के नेता और अब मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अलग अलाप दिया है। वे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं। झारखंड के हजारीबाग में एक सभा थी, जिसमें गुलाम रसूल भाषण दे रहे थे। अचानक वे भड़काऊ भाषण देने लगे। नुपुर शर्मा के पुराने प्रकरण को उठाते हुए अशोभनीय टिप्पणियां करते गए और एक समय तो शहरों को कर्बला बनाने की धमकी दे दी।

मुझे जितनी गालियां देनी हैं दे दो, लेकिन यदि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं। उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को कर्बला बना देंगे। कोई रियायत नहीं होगी। जीने की तमन्ना वो करे जिसके पास रसूल का नूर न हो। हम तो इसी आरजू में से जीते हैं कि मरने के बाद एक दिन ऐसा भी आएगा कि कोई नहीं रहेगा। मैं रहूंगा और मेरा रसूल रहेगा।
मौलाना गुलाम रसूल बलियावी – नेता, जनता दल यूनाइटेड

बड़बोले महागठबंधन के नेता
गुलाम रसूल बिहार की महागठबंधन सरकार के दूसरे नेता हैं जो पिछले एक सप्ताह से गरल उगल रहे हैं। इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रशेखर यादव ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बोल बोले थे। पटना के नालंदा विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में शिक्षामंत्री डॉ.चंद्रशेखर यादव ने कहा था कि, मनुस्मृति, रामचरित मानस और माधव सदाशिव गोलवलकर की पुस्तक बंच ऑफ थॉट्स जैसी पुस्तकों ने देश में 85 प्रतिशत जनसंख्या को पिछड़ा बनाए रखने की दिशा में काम किया है।

ये भी पढ़ें – करात के दांव को पहलवानों ने किया फेल!

इस बयान के बाद हिंदुत्व विचारी लोगों ने इसका प्रबल विरोध किया और शिक्षा मंत्री से माफी की मांग की लेकिन, शिक्षा मंत्री अपने बयान पर डटे रहे। जनता दल यूनाइटेड ने भी मंत्री के इस बयान पर कोई कार्रवाई नहीं की। उलटे इस सबके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बनाने लगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.