#VicePresidentElection2022 जगदीप धनखड़ नए उपराष्ट्रपति, बड़े अंतर से हुई विजय

75

देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की जीत हुई है। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को पराजित किया है। धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए, जबकि मार्गेट अल्वा को 182 मत ही प्राप्त हुए।

जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। वर्तमान उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। जगदीप धनखड़ को 528 प्रथम वरियता मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को 182 मत मिले। उपराष्ट्रपति चुनाव में 92.94 प्रतिशत मतदान हुआ और 725 सांसदों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें – अब याकूब मेमन के हमदर्द कांग्रेस विधायक की बारी, मंत्री रहते हुए की थी मनमानी! ऐसा है प्रकरण

उपराष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा न लेने का निर्णय किया था। उसके 34 सांसदों ने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के दो सदस्य शिशिर अधिकारी और दिव्येंदु अधिकारी ने मतदान में हिस्सा लिया। वहीं, समाजवादी पार्टी, शिवसेना के दो और बसपा के एक सांसद ने मतदान नहीं किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.