Bageshwar Dham: प्रसिद्ध कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने किया बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन, जानिये क्या कहा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 21 से 29 नवंबर तक हिंदू एकता पदयात्रा है। भारत के सनातनियों को जगाने के लिए, जाति-पांति, ऊंच-नीच, भेदभाव को मिटाने के लिए यह पदयात्रा होगी।

113

Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री(Famous storyteller Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) के ‘बंटेंगे तो कटेंगे'(If we divide, we will be killed) वाले बयान का समर्थन(Support of the statement) किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि(Political view) से भले ही वह बयान गलत है लेकिन सामाजिक दृष्टि से देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि भारत के लोग अगर बंटेंगे तो चीन और पाकिस्तान(China and Pakistan) के लोग हम लोगों को काटेंगे।

हमारा रास्ता आध्यात्मिक है
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 15 नवंबर को भोपाल में भाजपा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के निवास पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि किसी भी राजनेता के ऊपर आज तक हमने टिप्पणियां नहीं की हैं और न कोई जवाब दिया है। ये हमारे स्वभाव में है, क्योंकि हमारा रास्ता आध्यात्मिक रास्ता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महात्मा होने और कट्टर हिंदू होने के नाते नारा दिया तो यह बहुत अच्छा दिया है। लोगों ने अपनी-अपनी दृष्टि से देखा, लेकिन हमने इसको ऐसे देखा कि अगर हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे, पाकिस्तान वाले हम लोगों को काटेंगे। हम लोगों को विदेशी ताकतें काटेंगी।

अगर बंटेंगे तो सच में कटेंगे
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” वाले बयान पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है, लेकिन हिंदुस्थानी होने के नाते हमारी यह टिप्पणी है कि हम भारतीयों को बंटना नहीं है। अगर बंटेंगे तो सच में कटेंगे। उन्होंने कुंभ में गैर हिंदुओं को एंट्री नहीं देने के अपने बयान पर कहा कि हमने बिल्कुल कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। मक्का मदीना में हमें नहीं बुलाया जाता। आप इतने ही उदारवादी गंगा-जमुनी वाले हो तो मक्का मदीना में हमारी दुकान लगवा दो। हम भी गरीब ही हैं भैया। भारत में इतने हिंदू गरीब हैं तो आपकी मजारों के सामने हम लोगों की दुकान नहीं लगती तो मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ाने का षड्यंत्र
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने और सिलेंडर देने के ऐलान पर कहा कि इस देश में बहुत प्रायोजित तरीके से षड्यंत्र चल रहा है। विधर्मी लोग जिन्हें हिंदुत्व से बैर है, जिन्हें वंदे मातरम बोलने से दिक्कत है, जिन्हें राष्ट्रगान गाने से दिक्कत है। जिन्हें गजवा ए हिंद चाहिए। वह लोग अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं। बच्चे भी ज्यादा पैदा कर रहे हैं और विदेशों में भी रहने वाले उनके इष्ट मित्र बांग्लादेश के रोहिंग्याओं को बुला-बुला कर भारतीय वोट बैंक को बढ़ाकर अपनी सत्ता जमाना चाहते हैं। इसलिए भारत सरकार को, हमको और आपको इसी वक्त जागना पड़ेगा कि हम विदेशी शरणार्थियों को और देश विरोधियों को देश में पनाह नहीं देंगे।

Jharkhand Assembly Election: पहले चरण के मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने किया यह दावा

भारत के सनातनियों को जगाना जरुरी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 21 से 29 नवंबर तक हिंदू एकता पदयात्रा है। भारत के सनातनियों को जगाने के लिए, जाति-पांति, ऊंच-नीच, भेदभाव को मिटाने के लिए यह पदयात्रा होगी, क्योंकि भारत पर अब करो या मरो की बारी है। भारत पर संकट भारी है, इसलिए हम पदयात्रा करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.