Uttar Pradesh: सनातन कमजोर होगा तो …! सीएम योगी ने दी चेतावनी

योगी ने कहा कि कहीं भेदभाव हो रहा हो तो समय रहते दूर करें कोई हमारे बीच में भेदभाव न कर सके। जांत के नाम पर लोग बाटेंगे। छुआछूत के नाम पर बाटेंगे। धर्मांतरण ,गो हत्या जैसी राष्ट्र विरोधी कार्य को प्राश्रय देंगे ऐसे लोगों से सतर्क होना होगा।

67

Uttar Pradesh: ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी लोक कल्याण के लिए जाने जाते हैं। ब्रम्हलीन महंत ने इस क्षेत्र के लिए, इस जनपद के लिए संत समाज के लिए अनेकों काम किया। उक्त सबोधन दो दिवसीय कार्यक्रम में देवीपाटन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रम्हलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।

सीएम ने ब्रम्हलीन महंत को स्मरण करते हुए कहा कि जिसने जन्म लिया है एक समय के बाद मृत्यु को प्राप्त होता है। यही जीवन की सच्चाई है। यही दो शब्दों के बीच में मनुष्य को कुछ करने का अवसर मिलता है। अच्छा करेंगे तो उसे व्यक्तित्व को स्मरण कर लोग याद करेंगे ।

देश विरोधियों पर हमला
सीएम ने कहा कि देश विरोधी लोग देश की एकता को तोड़ना चाहते हैं। सनातन धर्म भारत की आत्मा है इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखिन: की बात करता है। सनातन विरोधी देश को तोड़ना चाहते हैं। जब सनातन धर्म कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा। भारत कमजोर होगा तो दुनिया के मानवता पर संकट पैदा होगा। सीएम ने कहा कि जहां कहीं भी सनातन धर्म के मार्ग में बाधा हो उसे सही समय रहते सही करना होगा। यदि बीमारी होती है तो समय रहते बीमारी का उपचार किया जाता है तभी बीमारी ठीक हो पाती है लापरवाही करने पर वह असाध्य हो जाता है ।

 नहीं होना चाहिए भेदभाव
योगी ने कहा कि कहीं भेदभाव हो रहा हो तो समय रहते दूर करें कोई हमारे बीच में भेदभाव न कर सके। जांत के नाम पर लोग बाटेंगे। छुआछूत के नाम पर बाटेंगे। धर्मांतरण ,गो हत्या जैसी राष्ट्र विरोधी कार्य को प्राश्रय देंगे ऐसे लोगों से सतर्क होना होगा। छुआछूत भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करना होगा तभी समाज का देश का विकास होगा। समाज को एकजुट कर सनातन को मजबूत करिए। धर्म के पद पर चलते हुए लोक कल्याण के लिए कार्य करना होगा। कहा कि ब्रह्मलीन महंत ने वर्ष 1993 में थारु छात्रों के लिए निशुल्क छात्रावास जिसमें बच्चों को भोजन ,शिक्षा जो आज भी देवीपाटन मंदिर में चल रही है। छात्रावास का भवन जर्जर हो गया था। आज इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर बीसीएम चीनी मिल ग्रुप द्वारा मंदिर परिसर में ही एक नया छात्रावास भवन बनकर समर्पित किया है।

ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 24वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 24वी पुण्यतिथि पर देवीपाटन मंदिर में सात दिवसीय श्री राम कथा कार्यक्रम 16 नवंबर से चल रहा है। जो 22 नवम्बर तक चलेगा।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी  शाम को देवीपाटन मदिर पहुंचे हैं। सीएम ने कथा कार्यक्रम में पहुंच कथा सुनते हुए ब्रम्हलीन महंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पूर्व मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत बीसीएम ग्रुप के द्वारा बनवाए गए थारू छात्रावास का उद्घाटन किया।

Bitcoin scam case: ईडी की रायपुर में बड़ी में कार्रवाई, इस उद्योगपति के कई ठिकानाें पर छापेमारी

सीएम आज रात्रि देवी पाटन पाठ मंदिर में विश्राम कर कल सुबह यहां से प्रस्थान करेंगे। सीएम के पहुंचने पर देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि सहित संत मौजूद रहे। (Uttar Pradesh)

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.