केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में हो रहे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद हमलों के परिप्रेक्ष्य में फिर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि बातचीत का समय अब नहीं है, अब उत्तर देने का समय आ गया है। भारत ने पहले भी दिखाया है कि हमलों को अब सहन नहीं किया जाएगा।
अमित शाह ने गोवा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय लिया गया गया था। इसके माध्यम से भारत ने संदेश दिया कि भारत की सीमाओं को कोई बाधित नहीं कर सकता। भारत ने उरी, पठानकोट और गुरुदासपुर के आतंकवादी हमलों का उत्तर सितंबर 2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसमें आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया था।
Foundation stone laying ceremony of the National Forensic Sciences University in Dharbandora, Goa. Watch live! https://t.co/00lEUVfJur
— Amit Shah (@AmitShah) October 14, 2021
इसके अलावा 2019 में एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें वायु सेना ने जेश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बम बरसाए थे। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे और शिविर तहसनहस हो गया था।
Join Our WhatsApp Community