Hindusthan Post: राहुल गांधी का भारत के दुश्मन देश से रिश्ता? जानिये, बांग्लादेशी पत्रकार ने हिंदुस्थान पोस्ट से बातचीत में क्या कहा

बांग्लादेश के वरिष्ठ पत्रकार और ब्लिट्ज के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी अपने दावे की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा और आगजनी के बारे में भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जानकारी होने का दावा किया है। सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने हिंदुस्थान पोस्ट के संपादक स्वप्निल सावरकर से ऑनलाइन खास बातचीत में दिल खोलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कई सनसनीखेज दावे किए।

393

Hindusthan Post: बांग्लादेश के वरिष्ठ पत्रकार और ब्लिट्ज के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी अपने दावे की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा और आगजनी के बारे में भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जानकारी होने का दावा किया है। उन्होंने अपने दावे में कहा है कि घटना से पहले राहुल गांधी लंदन में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से गुप्त रूप से मिले थे। सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने हिंदुस्थान पोस्ट के संपादक स्वप्निल सावरकर से ऑनलाइन खास बातचीत में दिल खोलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कई सनसनीखेज दावे किए।

राहुल गांधी का भारत के दुश्मन देश से संबंध
बांग्लादेशी पत्रकार चौधरी ने दावा करते हुए कहा, “हमें तो ये भी पता चला है कि राहुल गांधी का भारत के दुश्मन देश से रिश्ता है। लेकिन हमारे पास जो भी जानकारी है, उसको अभी हम पब्लिश नहीं कर सकते। उसका क्रॉस चेकिंग कर रहे हैं। अब तक हमारे पास काफी सबूत आ चुके हैं। हमलोग जो करेंगे, उस पर कोई उंगली नहीं उठा सकेगा। ये सब राहुल गांधी के बारे में है। उनका संबंध भारत के दुश्मन देश से है। मैंने तो ये भी कहा कि राहुल गांधी के एक और नाम राउल विंसी के पास एक कैरैबियन पासपोर्ट है। एक कंपनी हमलोगों को मिला है कैरेबियन कंट्री में। उसका नाम लॉ विंसी कटरी है, जो नार्को सबमरिन से जुड़ी हुई है। कंपनी ड्रग्स की स्मगलिंग करती थी। वो कंपनी उनकी है कि नहीं,इस बारे में हम कन्फर्म कर रहे हैं। एक के बाद एक हम सनसनीखेज खुलासा करेंगे।”

मेरी किसी से दुश्मनी नहींः चौधरी
वरिष्ठ पत्रकार ने सफाई देते हुए कहा,”हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। पत्रकार होने के नाते सच को सामने लाना हमारी जिम्मेदारी है। हम ऐसे पत्रकार हैं कि वो हमको पैसा देकर खऱीद नहीं सकते। इसलिए मुझे बहुत लोग पसंद नहीं करते। लोग हमें अल्लाह का दुश्मन कहते हैं।मुझे कोई प्रब्लोम नहीं है। हम सच को सामने लाएंगे।”

‘मुझे लोग इस्लाम का दुश्मन कहते हैं’

चौधरी ने कहा,” हम रुकने वाले नहीं हैं। भले ही हमारे पास कोई बड़ा प्ले़फॉर्म नहीं है, लेकिन हमारे पास ब्लिट्ज, हिंदुस्थान पोस्ट जैसे कई प़्लेटफॉर्म हैं।लोग सच जानेंगे, पढ़ेंगे। मैं इन्फॉर्मर हूं.. बहुत ही बदनाम आदमी हूं मैं..बांग्लादेश में किसी से पूछिये.. वो कहेगा की ये इस्लाम का दुश्मन है.. बाकी लोग कहेंगे, ये यहूदी है..कोई बात नहीं.. हम जब पैसा लेकर पत्रकारिता नहीं करते तो लोग ऐसे ही बदनाम करते हैं।”

बीएनपी ने किया था गिरफ्तार
हिंदुस्थान पोस्ट के पॉलिटिकल रिपोर्टर सुजीत महामुलकर के यह पूछने पर,” आप पर कांग्रेस की ओर से आरोप लगया जा रहा है कि आपकी विश्वसनियता क्या है..और आप पर भी कुछ क्रप्शन के चार्जेज हैं.. तो इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?” चौधरी ने कहा, “मैंने कहा था कि बांग्लादेश इज फिल्डिंग ग्राउंड ऑफ जिहादी।” इसके लिए बीएनपी जमात ने मुझे गिरफ्तार किया और मेरे खिलाफ मुकदमा दायर किया लेकिन यूएस, ब्रिटेन सभी ने मेरा समर्थन किया। उन्होंने मेरे सलमर्थन में बिल लाया। सभी चार्ज क्लेयर हुआ।

सात साल टॉयलट साफ करवाया
चौधरी ने हिंदुस्थान पोस्ट से खास बातचीत में कहा, “2009 में आवामी लीग पावर में आया। ये कहने को सेक्युलर पार्टी ने है लेकिन है इस्लामिक। शेख हसीना ने 1996 में जमात-ए- इस्लाम के साथ गठबंधन किया था। ये सब एक ही हैं।शेख हसीना तो फिलिस्तीन की सबसे बड़ी प्रोपेगेंडिस्ट है। शेख हसीना ने उसी मामले में मुझे सात साल की सजा दी। मुझे जेल में फांसी के सेल में रखा गया था।वो अवैध था, लेकिन क्योंकि मैं अल्लाह का दुश्मन हूं.. इसलिए मुझसे सात साल टॉयलट साफ करवाया गया।

Bharat Bandh: पुलिस ने लाठीचार्ज के समय गलती से कर दिया बड़ा कांड, अब क्या होगा?

मुझ पर 70 लाख के फ्रॉड का आरोप
बांंग्लादेशी पत्रकार चौधरी ने कहा, आवामी लीग के नेताओं ने पॉन्जी स्कीम शुरू किया था। मैंने 2010 से उसके बारे में समचार छापना शुरू किया। बांग्लादेश के बड़े अखबार इस बारे में खबर नहीं छाप रहे थे।आवामी लीग के तीन नेताओं ने कहा कि चौधरी ने हमारे साथ 70 लाख का फ्रॉड किया है।सरकरा ने सजा भी दे दी, लेकिन मामला हाई कोर्ट में गया और सभी सजा को माफ कर दी गई…क्योंकि मेरे खिलाफ कुछ था ही नहीं। अच्छा है कि उन्होंने मेरे खिलाफ रेप का केस नहीं किया, नहीं तो कांग्रेस वाले कहते कि ये रेपिस्ट है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.