Haryana Assembly Elections: टिकट बंटवारा भाजपा के लिए बड़ी चुनौती, एक सीट पर कई दावेदार

हरियाणा की सत्ता पर लंबे समय तक राज करने वाले तीनों लालों बंसीलाल, भजनलाल और देवीलाल के परिवार बीजेपी के पक्ष में खड़े हैं। भजन लाल के पौत्र भव्य बिश्नोई टिकट मांग रहे हैं । बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी की बेटी टिकट की दावेदार हैं।

72

Haryana Assembly Elections: भाजपा ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य सामने रखते हुए टिकट के दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया है । प्रदेश भाजपा चुनाव समिति ने एक से लेकर पांच जिताऊ दावेदारों का पैनल तैयार किया है। इस बीच बीजेपी में टिकटों को लेकर मारामारी मची हुई है। कई बड़े नेता अपने बेटे -बेटियों के लिए टिकट मांग रहे हैं । साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हारे हुए उम्मीदवार भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे हैं।

रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं। ‌ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके मोहनलाल बडोली राई विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं। मोहनलाल बडोली राई विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान बीजेपी के विधायक हैं।

दावेदारों का पैनल तैयार
भाजपा के गुरुग्राम जिला कार्यालय गुरु कमलम में प्रदेश चुनाव समिति ने लगातार दो दिनों बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को टिकटों को लेकर मंथन किया पैनल तैयार करने से पहले प्रत्येक सीट की स्थिति जानी गई। दावेदारों की क्षेत्र में सक्रियता के बारे में आकलन किया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान दावेदारों की क्या भूमिका रही, लोगों की उनके बारे में क्या राय है, पार्टी नेताओं के बीच उनकी छवि कैसी है, सहित कई विषयों को ध्यान में रखकर पैनल तैयार किया गया है।

Jammu and Kashmir: एनसी-कांग्रेस गठबंधन पर भाजपा हमलावर, लगाया ये आरोप

तीनों लालों के परिवार मांग रहे है टिकट
हरियाणा की सत्ता पर लंबे समय तक राज करने वाले तीनों लालों बंसीलाल, भजनलाल और देवीलाल के परिवार बीजेपी के पक्ष में खड़े हैं। भजन लाल के पौत्र भव्य बिश्नोई टिकट मांग रहे हैं । बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी की बेटी टिकट की दावेदार हैं, जबकि देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला और देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल चौटाला भी टिकट मांग रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.