नागालैंड में हो गया 50 खोखे ओके? गुलाबराव पाटील ने राकांपा पर कसा तंज

गुलाबराव पाटील द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने भी विपक्ष को घेरा। शिंदे ने कहा, आप हर दिन खोखे की बात करते हैं। याद रखें कि जब आप दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, तो शेष उंगलियां आपके तरफ होती हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नागालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में शामिल होने का फैसला किया है। सत्ता के लिए राकांपा के भाजपा के साथ जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। इसी को लेकर विधानमंडल के बजट सत्र में शिंदे गुट के विधायक गुलाबराव पाटील ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

50 खोखे ओके हो गया?
अब जबकि एनसीपी ने नागालैंड में बीजेपी को समर्थन दे दिया है तो क्या 50 खोखे ​​ओके हो गया है? गुलाबराव पाटील ने यह तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अचानक कैसे परिवर्तन की बयार बहने लगी। गुलाबराव पाटील ने एनसीपी पर तंज कसते हुए कहा, क्या नागालैंड मे लेनदेन का सौदा हो गया है।

मुख्यमंत्री ने किया करारा प्रहार
गुलाबराव पाटील द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा, आप हर दिन खोखे की बात करते हैं। याद रखें कि जब आप दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, तो शेष उंगलियां आपके तरफ होती हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी लोग जानते हैं कि शरद पवार साहब जब बोलते हैं तो हमेशा उल्टा होता है। क्या आप भूल गए कि भाजपा कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव भले ही हार गई, लेकिन तीन राज्यों में उसने जीत हासिल की? मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि आपका घर शीशे का बना है, आप हमारे घर पर पत्थर फेंकने से पहले सोच लीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here