गुजरात : प्रधानमंत्री देंगे 2083 करोड़ का उपहार, इन विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को नर्मदा जिले के केवडिया में आयोजित समारोह में तापी और नर्मदा जिले में 302 करोड़ रुपये की लागत वाली जलापूर्ति विभाग की चार योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

155

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के विभिन्न जिलों की जनता को कई विकास कार्यों का उपहार देंगे। मोदी दक्षिण गुजरात के तापी, नर्मदा और सूरत जिले में जलापूर्ति की योजनाओं तथा ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग के कार्य सहित लगभग 2083 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, सापुतारा को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण और वहां आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के पहले चरण के कार्यों का भी शुभारंभ होगा।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को नर्मदा जिले के केवडिया में आयोजित समारोह में तापी और नर्मदा जिले में 302 करोड़ रुपये की लागत वाली जलापूर्ति विभाग की चार योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे सूरत और तापी जिले में ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग के सोलर पावर प्रोजेक्ट और सब स्टेशन के छह कार्यों का शिलान्यास तथा पांच कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मोदी राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने के साथ जरूरी सुविधाएं विकसित करने के कार्य का पहले चरण का भी शुभारंभ करेंगे। इस सड़क निर्माण पर कुल 1669 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इसके बनने से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी और स्थानीय रोजगार में वृद्धि भी होगी।

उकाई डैम, झरना और प्राकृतिक सौंदर्य के नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
सापुतारा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 237 किमी लंबे मार्ग पर पहले चरण में 92 किमी लंबाई की सड़क पर कार्य होगा। इस सड़क के समुचित रूप से विकसित होने के बाद पर्यटक सापुतारा, शबरीधाम, उकाई डैम, देवमोगरा और झरवाणी जलप्रपात जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच सकेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि होगी और महाराष्ट्र की सीमा से सटे गांवों के साथ कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

तापी जिले में प्रत्येक तहसील स्तर पर खुलेगा डायलिसिस सेंटर
सरकार आगामी समय में तापी जिले की प्रत्येक तहसील स्तर पर डायलिसिस सेंटर शुरू करने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पहले चरण के तहत तापी जिले में कुल 42,763 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2016 से 2022 के दौरान जिले में कुल 7401 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए गए हैं। समाज सुरक्षा के लिए वर्ष 2022 में 65 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान को वर्ष 2022 में बढ़ाकर 1497 करोड़ रुपये किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.