भारत ने बड़ा निर्णय लिया है, जिससे देश में कोविड-19 के खिलाफ चल रहे अभियान को बल मिलेगा। सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉन्सन एण्ड जॉन्सन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस विषय में जानकारी दी है। भारत सरकार के निर्णय के प्रति टीका निर्माता कंपनी के ओर से भी स्वागत किया गया है। देश में अब तक जितने भी टीके हैं ने सभी दो डोज में हैं। रूस की स्पुतनिक वी भी सिंगल डोज वैक्सीन है परंतु, जॉन्सन एण्ड जॉन्सन का भारतीय बाजार में बड़ा हिस्सा है। इसके सिंगल डोज का बड़ा प्रभाव पड़ेगा। भारत में अब 5 आपात उपयोग वाले टीके (एमरजेन्सी यूज अप्रूवल) उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र की राजनीति में नए ठाकरे का होगा पदार्पण? ये हैं संकेत
India expands its vaccine basket!
Johnson and Johnson’s single-dose COVID-19 vaccine is given approval for Emergency Use in India.
Now India has 5 EUA vaccines.
This will further boost our nation's collective fight against #COVID19
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 7, 2021
पचास करोड़ टीकाकरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच चुका है। भारत इन आंकड़ों को कहीं आगे बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हमारे नागरिकों को ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ अभियान के तहत टीका लगाया जाए।
कल ही भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है। यह नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है। pic.twitter.com/E4iuXbgDdU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि, ‘कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है। टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इन आंकड़ों में और बढ़ोतरी होगी और हमारे नागरिकों के लिए ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ अभियान के तहत टीकाकरण सुनिश्चित होगा।’
इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.भारती पवार ने भी खुशी व्यक्त की है और इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।
India soars high on #COVID19 vaccination, historic record of 50 crore doses administered to date!
कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आँकड़े को पार किया।
सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/oTsQtP9BLi— Dr.Bharati Pravin Pawar (@DrBharatippawar) August 7, 2021
डॉ.भारती पवार ने बताया कि, वर्तमान समय में भारत में प्रतिदिन 40 टीके का निर्माण हो रहा है। प्रारंभिक दौर में यह प्रतिदिन 2.5 लाख टीके तक सीमित था। इससे देश की जनसंख्या के जल्द टीकाकरण से सहायता प्राप्त होगी।
Join Our WhatsApp Community