भारत को जी 20 परिषद की अध्यक्षता मिल गई है। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और नागपुर में 14 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आगामी बैठकों को लेकर चर्चा की गई।
यह गर्व की बात : शिंदे
इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत को जी 20 परिषद की अध्यक्षता मिली। इसके साथ ही महाराष्ट्र के लिए और गर्व की बात है, क्योंकि यहां इस परिषद से सम्बंधित 14 बैठकें होंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई पर जोर दिया जाए, ताकि राज्य की प्रतिष्ठा और अधिक बढ़े।
‘देश और महाराष्ट्र का नाम रोशन करने सुनहरा अवसर’
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जी 20 परिषद की अध्यक्षता प्राप्त करना बड़ी बात है। हमें देश और महाराष्ट्र का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर मिला है। परिषद की इन बैठकों के आयोजन में कोई कमी न छोड़ें। उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों, विभिन्न निजी संस्थाओं और संगठनों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।
ये भी पढ़ें- भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता, भुनाने में जुटी भाजपा! जानिये, कैसे
यहां होंगी बैठकें
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में जी 20 परिषद के डीडब्ल्यूजी की बैठक 13 से 16 दिसंबर तक होगी। इसके साथ ही जी 20 काउंसिल के डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक मुंबई में ही 13 से 16 दिसंबर तक होगी। इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक पुणे में 16 और 17 जनवरी के बीच होगी। औरंगाबाद में 13 और 14 फरवरी को इससे सम्बंधित बैठक होगी। रिग साइड इवेंट 21 और 22 मार्च को नागपुर में आयोजित किया जाएगा।