झारखंड में अंकिता सिंह की मौत के बाद परिवार को सांत्वना जेने के लिए भाजपा नेताओं का दल दुमका आया था। इसमें नौ लोग थे, जो चार्टर्ड विमान से आए थे। इन लोगों के विरुद्ध दुमका एयरपोर्ट डीएसपी सुमन आनन ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
ये नेता सायंकाल में वापस भी चले गए, लेकिन उन पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज हुई है कि, सायंकाल के समय नेता झारखंड हवाई अड्डे के एयर ट्राफिक कंट्रोल रूम में घुस गए और दबाव बनाकर विमान उड़ाने की क्लियरेंस ली। हालांकि, गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने आरोपों का खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड सरकार की मंशा नहीं है कि देवघर हवाई अड्डा सुचारू कार्य करे।
ये भी पढ़ें – नीतीश के दल में दंगल, विधायकों ने छोड़ा साथ! कुछ नहीं कर पाएंगे सुशासन बाबू
प्रतिनिधि मंडल मे नौ लोग थे
भाजपा प्रदिनिधि मंडल में नौ लोग थे, जिसमें सांसद निशिकांत दूबे, सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा, कनिष्क दूबे, महिकांत दूबे. देवता पाठक, पिंटू तिवारी, मुकेश पाठक सम्मिलित थे।