मनसे की गुड़ी पड़वा सभा 22 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान (शिवाजी पार्क) में होगी। इस बैठक से पहले मनसे ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर को मनसे के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है।
बालासाहेब की इच्छा पूरी हुई
बालासाहेब ठाकरे की विरासत को अनुभव करने के लिए शिवतीर्थ आएं! इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है और महाराष्ट्र के मनसैनिकों से शिवतीर्थ आने की अपील की गई है। इस टीज़र में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तरह राज ठाकरे ने भी मस्जिद पर लगाए जाने वाले लाउड स्पीकर का विरोध किया है, ठये थी बालासाहेब की असली इच्छा, लाउड स्पीकर के ख़िलाफ़ राज ठाकरे के सफल आंदोलन को इस टीज़र में बालासाहेब की इच्छा को पूरा किया जाना बताया गया है।
सोशल मीडिया के जरिए जारी किया टीजर
साथ ही इस टीज़र में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे कहते हैं, “मैं कट्टर नहीं हूं…मैं धार्मिक हूं। मैं किसी की प्रार्थना के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन कृपया हमें परेशान न करें। भारत के इतिहास में पहली बार सुबह की अज़ान बंद हुई। पूरा टीज़र सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, “बालासाहेब ठाकरे के विचारों की विरासत का अनुभव करने के लिए आइए, शिवतीर्थ की ओर चलें”।