Election Commission: बिहार की भी दो राज्यसभा सीटों पर उप चुनाव, इस कारण हुई हैं खाली

बिहार में होने वाले दोनों सीट के उप चुनाव में वोटिंग की संभावना न के बराबर है। दरअसल, दोनों सीटों पर अलग-अलग वोटिंग होगी। लिहाजा संख्या बल के आधार पर राजग गठबंधन दोनों सीट पर कब्जा कर लेगा।

107

Election Commission ने देशभर में राज्यसभा की खाली हुई 12 सीटों(12 seats of Rajya Sabha are vacant) पर उपचुनाव का एलान(By-election announced) कर दिया है। इनमें दो सीटें बिहार(Bihar) की भी हैं। बिहार से राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर(Rajya Sabha member Vivek Thakur) और मीसा भारती(Misa Bharti) के लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) में जीत के बाद दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा(Resignation from Rajya Sabha) दे दिया था। बिहार की इन्हीं दोनों सीट पर उप चुनाव(By-elections on both seats) होना है। इनमें एक सीट से रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(RLMO President Upendra Kushwaha) का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है।

उप चुनाव की अधिसूचना जारी
चुनाव आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, मीसा भारती का कार्यकाल 7 जुलाई, 2028 तक था। विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल, 2026 तक था। उप चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल उतना ही रहेगा। चुनाव आयोग ने दोनों सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक 14 अगस्त से नामांकन शुरू होगा। 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 27 अगस्त को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। यदि मतदान की नौबत आती है तो 3 सितंबर को वोटिंग होगी औऱ उसी दिन रिजल्ट घोषित होगा।

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल से क्यों रोका गया? जानिए क्या कहते हैं नियम

मतदान की संभावना नहीं
बिहार में होने वाले दोनों सीट के उप चुनाव में वोटिंग की संभावना न के बराबर है। दरअसल, दोनों सीटों पर अलग-अलग वोटिंग होगी। लिहाजा संख्या बल के आधार पर राजग गठबंधन दोनों सीट पर कब्जा कर लेगा। वैसे भी बिहार में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की नौबत शायद ही कभी आती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.