पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की मित्र अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की गई। इसमें जानकारी मिली है कि, छापे में नोट का भंडार मिला है। जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है।
अर्पिता मुखर्जी के क्लब टाउन वाले फ्लैट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। जिसमें नोटों का भंडार मिला है। इस बीच सूत्रों के माध्यम से यह जानकारी भी मिल रही है कि, पूछताछ में अर्पिता ने बताया है कि, उसके घर का उपयोग पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ‘मिनि बैंक’ के रूप में करते थे।
ये भी पढ़ें – अब ममता बनर्जी के साथ खेला होबे? भाजपा नेता ने दिया बड़ा संकेत
मिल चुकी है करोड़ो की नकदी
अर्पिता के घर पर पिछली कार्रवाई में ईडी को 20 करोड़ रुपए की नकदी, स्वर्णाभूषण, विदेशी मुद्रा आदि मिले थे। अब तक कुल 22 करोड़ रुपए की नकदी का खुलासा हुआ है। बुधवार को अर्पिता के क्लब टाउन वाले फ्लैट में मारे गए छापे में जो मकदी मिली है, अभी उसका खुलासा होना बाकी है।