राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर ली है। दाऊद इब्राहिम से संबंधित मनी लॉड्रिंग मामले में आठ संपत्तियों को अटैच किया गया है। इनमें कुर्ला वेस्ट में गोवावाला कंपाउंड, कुर्ला वेस्ट में कमर्शियल प्रॉपर्टी, उस्मानाबाद में 148 एकड़ जमीन, कुर्ला वेस्ट में तीन फ्लैट और बांद्रा में दो फ्लैट आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में मस्जिदों के भोंगे पर राज का अल्टिमेटम… जानें क्या कहा उत्तर सभा में?
ईडी सूत्रों के अनुसार मंत्री नवाब मलिक पर ईडी की यह कार्रवाई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की ओर से 3 फरवरी, 2022 को दर्ज एक मामले में की गई है। आरोप है कि, दाऊद इब्राहिम के भारत छोड़ने के बाद नवाब मलिक, हसीना पारकर और अन्य सहयोगियों की मदद से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा थे। वहीं, मलिक पर टाइगर मेमन से जुड़े एक आतंकी से अवैध तरीके से डील करने का भी आरोप लगा था। मलिक को इसी आरोप में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया है। इस समय नवाब मलिक न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है।