प्रकाश के पर्व दिवाली में चंद दिन बाकी रह गए हैं। वैसे तो इस त्योहार को काफी धूमधाम से पटाखे जलाकर और आतिशबाजी कर मनाने की वर्षों से परंपरा रही है, लेकिन कोरोना काल में जीने का सभी तरीका ही बदल गया है। इसका असर हमारे देश के पर्व-त्योहारों पर भी पड़ा है और लोगों के साथ ही प्रशासन का भी टेंशन बढ़ गया है।
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा ‘ना’
दिवाली मनाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पटाखों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटाखा मुक्त दिवाली मनाने का आह्वान किया था।
सीएम उद्धव ने कहा ‘हां’
हालांकि 8 नवंबर को मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव संबोधन के दौरान दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने पर सरकार की पाबंदी न होने की बात कही। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली के अवसर पर राज्य में सरकार कोई इमरजेंसी नहीं लागू करना चाहती है लेकिन लोग दिवाली इस तरह मनाएं कि कोरोना न फैले।
मनपा की सख्त हिदायत
सीम उद्धव ठाकरे के बाद अब मुंबई महानगरपालिका ने दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने और आतीशबाजी करने पर पांबदी होने की जानकारी दी है। बीएमसी की ओर से जारी परिपत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर यह पाबंदी लगाने की बात कही है।
ये भी पढ़ेंः और पूरी हुई 134 वर्षों की प्रतीक्षा!
मनपा द्वारा जारी परिपत्र की खास बातेंः
- दिवाली प्रकाश और आनंद का त्योहार है। लेकिन कोरोना काल में इस महापर्व को मनाते समय सावधानी बरतने की जरुरत है।
- प्रशासन के प्रयास और सहयोग से मुंबई में कोरोना पर नियंत्रण में काफी सफलता मिली है। लेकिन अभी भी महामारी का प्रकोप जारी है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।
- इसके लिए कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना जरुरी है। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग इसके हथियार हैं।
- सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सावधानी बरतने की जरुत है।
- दिवाली के मौके पर किसी के घर आने-जाने से बचना जरुरी है।
- पटाखों के धुएं से कोरोना मरीजों को परेशानी होती है। यह ध्यान में रखते हुए मुंबई महानगरपालिका की सीमा में पटाखे जलाने या आतीशबाजी करना मना है।
- अगर कोई घर आता है तो उसके हाथ, पैर और मुंह धोने के बाद ही प्रवेश दें।
- दीया जलाते समय सेनेटाइजर का इस्तेमाल न करें, यह ज्वलनशील होने के कारण खतरनाक हो सकता है।
- सतर्क रहकर दिवाली आनंदपूर्वक मनाएं।
- होटल, क्लब, जिमखाना, व्यावसायिक परिसर और अन्य विभिन्न संस्थानों के परिसर में पटाखे और आतिशबाजी न जलाएं।
मनपा-पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
14 नवंबर को दिवाली के मौके पर अगर कोई भी व्यक्ति बीएमसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते पकड़ा जाएगा तो बीएमसी और मुंबई पुलिस संयुक्त रुप से कड़ी कार्रवाई करेगी।