तृणमूल कांग्रेस की अपनी कोई संस्कृति नहीं है : दिलीप घोष

85

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के भाजपा की बस्ती की संस्कृति वाले बयान को लेकर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अपनी कोई संस्कृति नहीं है।

रविवार सुबह न्यू टाउन में प्रातः भ्रमण के लिए निकले दिलीप घोष ने कहा कि शिशिर अधिकारी पश्चिम बंगाल के सबसे वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक हैं, जो कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए। उनके बारे में तृणमूल कांग्रेस के लोग किस तरह के अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। यह हम सबने देखा है। इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करते हैं क्योंकि तृणमूल वाले बस्ती पार्टी और बस्ती संस्कृति को लेकर चलते हैं। ये लोग कुएं के मेंढक हैं, इनका कहीं भी कुछ नहीं हो सकता है।

इस पर तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा कि दिलीप घोष इंसान नहीं हैं। वह मानवता के बिना एक प्राणी हैं। हम आरएसएस के पद चिन्हों पर चलने वाले दिलीप घोष की किसी भी टिप्पणी का जवाब नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें – तपन कुंडू हत्याकांड में सुपारी किलर को सीबीआई ने झारखंड में दबोचा

दरअसल शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी से ईडी अधिकारियों ने छह घंटे से अधिक पूछताछ की थी। वहां से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। अभिषेक ने दावा किया था कि गौ तस्करी का सारा पैसा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास जाता है। बनर्जी ने कहा था कि भाजपा के लोग और उनकी संस्कृति बस्ती की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.