कांग्रेस की कोई किताब ‘वीर सावरकर’ का नाम लिये बिना प्रसिद्ध नहीं हो सकती है! देश में सत्तर साल कर शासन करनेवाली कांग्रेस, विकास की परिपाटी पर खरी नहीं उतरी। जिसके कारण उसके वह नेता जिन्हें विकास पुरुष के रूप में लोग जामते थे, उन्हें विवाद पुरुष बनकर काम करना पड़ रहा। इसकी पुनरावृत्ति लखनऊ में हुई, जहां सलमान खुर्शीद की किताब का विमोचन था और अतिथि थे विवादों से बर्बाद और नाम के दिग्विजय…. दिग्गी राजा। उन्होंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर के हिंदुत्व का जो व्यख्यान किया उसके बाद कांग्रेस और दिग्गी राजा को लोगों ने छठी का दूध याद दिला दिया।
कुछ ट्वीट पढ़ने लायक थे, जिन्हें दिग्गी देख लें तो हो सकता है कुछ सुधर जाएं। वैसे उनके विचारों पर सोशल संताप ऐसा उमटा है कि उसे समाचार में दिखाया या पढ़ाया नहीं जा सकता। परंतु, कुछ का अर्थ भले ही दिग्विजय को औकात दिखाने का हो, लेकिन उसकी लेखनी का स्तर ऐसा लगा कि पाठकों को भी पढ़ना चाहिए।
https://twitter.com/iharshpatel_/status/1458443681434849293
हर्ष पटेल नामक एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा है, ‘स्वतंत्रता सेनानियों के परिप्रेक्ष्य में हिंदुत्व पर बात करना राजनीतिक मंच पर बड़ा आसान है। प्रयत्न करिये इस्लामी दक्षिण पंथियों के बारे में मंच से बात करने की। पाकिस्तान, बांग्लादेश बना दिये गए, कश्मीरी हिंदुओं को पिछले 100 वर्षों में पलायन ही मिला है। कांग्रेस इस पर चुप रहेगी!’
Bhurapur MP me logo ne literally jooto se maara tha inhe, bhag k gadi me baith gaya tha 😂😂
— Guddu (@MasalaDosaKapi) November 10, 2021
गुड्डू नामक एक ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘भूरापुर में लोगों ने सच कहें तो जूतों से मारा था उन्हें, भागकर के गाड़ी में बैठ गया था।
एक विदेशी बार बाला की सोच की पैदाइस । अब तुम बताओगे। हिंदुत्व और हिन्दू के बारे मे ।
— Rajesh Singh (@RajeshSinghDr) November 10, 2021
राजेश सिंह नामक एक ट्विटर यूजर ने तो कांग्रेस की बखिया ही उधेड़ दी।
समाज में घृणा पैदा करने का काम आडवाणी ने नहीं किया बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना किया है। दिग्विजय सिंह देश की दोनों समुदायों हिन्दू और मुसलमान को आप भ्रमित करने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करे ऐसी ओछी हरकत करके सत्ता में लौटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा,
— ishavar prajapati (@IshavarP) November 10, 2021
ईश्वर प्रसाद नामक एक ट्विटर यूजर ने इतिहास के पन्नों से दिग्विजय को उत्तर दिया है।
For Digvijay Singh & Congress..
“Hindutva has nothing to do with Hinduism” same like “Pak & Kasab had nothing to do with 26/11 Mumbai attacks”..
Shameless Diggi,Salman Khurshid, Chidambaram & Cong. https://t.co/NMJyLDXhCe pic.twitter.com/vYq2SNrwOt
— Praveen Singh (@loyal_buddy) November 10, 2021
प्रवीण सिंह लिखते हैं हिंदुत्व का वैसे ही हिंदुइज्म से कोई संबंध नहीं है, जैसे पाकिस्तान और कसाब का 26/11 मुंबई हमलों से कोई लेनादेना नहीं था।
Join Our WhatsApp Community