UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘परिवारवादी समाजवाद’ ‘लठैतवाद’ में बदल चुका

उत्तर प्रदेश में इस समय राजनीति चरम पर है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के नेता इतने बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं कि उनका मजाक बन गया है।

35

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मीडिया सेल की ओर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) पर की गई टिप्पणी (Comment) के बाद से लगातार सपा व भाजपा के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को एक्स पर लिखा कि ‘परिवारवादी समाजवाद’ अब पूरी तरह से ‘लठैतवाद’ में बदल चुका है।

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों की ओर से उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर की गई टिप्पणी अंदर तक झकझोर देने वाली है। समाजवादी पार्टी के लोगों ने उत्तर प्रदेश में संवैधानिक रूप से निर्वाचित एक व्यक्ति, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है और जो उप मुख्यमंत्री के दायित्वों के माध्यम से प्रदेशवासियों की सेवा कर रहा है, उसकी मां को गाली दी है, यह बहुत ही निंदनीय है। जनता इसका जवाब जरूर देगी।

यह भी पढ़ें – Bomb Threat: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना, खंडवा में एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

इसी तरह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक्स पर लिखा कि शिशुपाल के 100 अपराध सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्री कृष्ण ने क्षमा किये थे, लेकिन शिशुपाल आदत से मजबूर था, 101वें अपराध पर श्री कृष्ण जी ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का सिर धड़ से अलग कर दिया था। समाजवादी पार्टी शिशुपाल प्रवृत्ति की है। अब इसे भी क्षमा देना बंद करना चाहिए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.