Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लालू को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा पलटवार किया है।

70

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) आज भाजपा कार्यालय (BJP Office) में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) सुनने के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप कि भाजपा ‘अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी’ बन गई है पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि “तेजस्वी यादव के पिता ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया था। जदयू नेताओं ने भी स्पष्ट किया है कि किसने गोली चलाई थी। पुलिस की नजर में जो भी अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई होगी। हम जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपराध के आधार पर कार्रवाई करते हैं। अपराधी आपस में लड़ेंगे, मरेंगे, और पुलिस उन्हें जेल भेजेगी।”

यह भी पढ़ें – Indus Water Treaty: बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है भारत का प्लान ?

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को डरपोक, निकम्मा और नकारे करार दिया था।

खोज खोज कर मारा जाएगा आतंकवादी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की है, जो भी आतंकवादी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें खोज-खोज कर मारा जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था लेकिन आज भारत में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। भारत एकजुट होकर आतंकियों का सामना करेगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.