Delhi: आम आदमी पार्टी के चरित्र में सिर्फ लूट और झूठ का खेल! भाजपा सांसद मनोज तिवारी का आरोप

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने 16 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का आधार और चरित्र दोनों ही झूठ एवं लूट का है।

123

Delhi: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने 16 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का आधार और चरित्र दोनों ही झूठ एवं लूट का है।

भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना क्रेडिट चोर बन गई हैं। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री बेशर्मी के साथ झूठ बोलते हुए कहती हैं कि DDA ने आदेश निकाला था कि बिजली कनेक्शन के लिए कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को एन.ओ.सी. चाहिये होगा तभी कनेक्शन मिल पायेगा। यह सरासर झूठ है और जनता के बीच भ्रम फैलाने की साजिश है। डीडीए की एनओसी सिर्फ नई कॉलोनी की बिजली काटने के लिए थी।

संवाददाता सम्मेलन का संचालन कर रहे मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना झूठ बोलने की मशीन हैं और वह अभी भी उसी आधार पर अपनी सरकार चला रही हैं, जिस पर उनके नेता अरविंद केजरीवाल चला रहे थे। संवाददाता सम्मेलन में कार्यालय मंत्री बृजेश राय भी उपस्थित थे।

 मनोज तिवारी ने कहा कि अब भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी की पहचान बन चुका है। दिल्ली में बिजली मीटर ना लगने की समस्या देश में हुए लोकसभा चुनाव के ठीक 8 से 10 महीने पहले से आनी शुरू हुई थी क्योंकि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली की अनियमित कालोनी व झुग्गीवासियों में साजिश कर केंद्र सरकार को बदनाम करने और भ्रमित करके उनका वोट पाने की एक चाल चली थी, जो कामयाब नहीं हो पाई।

बिजली कनेक्शन देने और मीटर लगाने का काम दिल्ली सरकार का है। इसलिए जैसे ही लोग इस समस्या को लेकर हमारे पास आये तो हमने माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात की और इसका समाधान निकाला।

 तिवारी ने कहा कि डीडीए की एन.ओ.सी. की जरूरत मीटर लगाने के लिए ना कभी था, ना है और ना ही आगे रहेगा। डीडीए के NOC की जरूरत सिर्फ नई कालोनियों की बिजली काटने के लिए होता है क्योंकि डीडीए सड़क,सीवर,और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवा सके। इसी का फायदा उठाते हुए शातिर आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों के अंदर एक भ्रम फैलाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि आतिशी जब बिजली मंत्री थीं, तभी उस वक्त ये खेल शुरू हुआ। 5-5 वर्षों से एक ही कनेक्शन से 300-400 घरों में कनेक्शन दिया गया और 21 रुपए प्रति यूनिट तक के हिसाब से उन गरीब परिवारों से वसूल किए गए। देनेवाले AAP के ही कार्यकर्ता थे, जो 2024 के चुनाव के पहले ये कनेक्शन वापस लेकर संकट पैदा किया। कई जगह आज भी ऐसा हो रहा है, जहां मैं ख़ुद जानेवाला हूं और इनका पर्दाफाश करूगा। इसी की शिकायत हम सांसदों ने उप राज्यपाल महोदय से किया था।

मनोज तिवारी ने कहा कि इसी शिकायत पर मीटर के लिए एन.ओ.सी. को खत्म करने का काम उपराज्यपाल महोदय द्वारा किया गया, जिसके लिए बुराड़ी में 6 अक्टूबर को “THANK YOU MODI JI” कार्यक्रम के तहत दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।लेकिन आम आदमी पार्टी ने फिर से क्रेडिट चोर की प्रवृत्ति से परहेज नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के जिस भी कोने में हम जाते हैं तो दिल्ली के लोग सिर्फ बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत करने पहुंच जाते हैं। दिल्ली का हर नागरिक बिजली शुल्क की बढ़ोतरी से परेशान है।

Supreme Court: न्याय की देवी की आंखों से हटाई गई पट्टी, हाथ में तलवार की जगह संविधान! सीजेआई का बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि मार्लेना सरकार की दिल्ली में विकास करने कि कोई नियत नहीं है सिर्फ झूठ, भ्रष्टाचार और लूट की राजनीति करने से इन्हें मतलब है। अगर सच में इन्हें कुछ करने की नियत होती तो मोदी सरकार ने दिल्ली के 1729 अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने का काम किया है, पर उनमें विकास के कोई भी कार्य आम आदमी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.