Delhi politics: राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मंगलवार सुबह पालम विधानसभा (Palam assembly) इलाके के दौरे पर पहुंचीं और लोगों से बातचीत कर वहां की समस्याएं जानीं। इस दौरान उन्होंने पालम में पानी के बिलों (water bills) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (आआपा) पर निशाना (target on AAP) साधा।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर इसे साझा करते हुए कहा, “दिल्ली के पालम में जनता सालों से पानी के लिए तरस रही हैं और दिल्ली सरकार है कि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि दिल्ली के पालम इलाक़े की जनता ने मुझे बुलाया। सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है। नल में पानी नहीं आता लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हज़ारों लाखों के बिल भेज रहा है।”
दिल्ली के पालम इलाक़े की जनता ने मुझे बुलाया। सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है। नल में पानी नहीं आता लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हज़ारों लाखों के बिल भेज रहा है।
MLA लोगों के साथ गुंडागर्दी करती है। बुज़ुर्ग अम्मा ने बताया कैसे MLA ने उनके साथ बदतमीज़ी करी और उनके 13 साल के पोते… pic.twitter.com/YfFz4EIWtx
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 10, 2024
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित, विपक्ष की हल्ला और नारेबाजी जारी
पालम की विधायक
स्वाति ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक लोगों के साथ गुंडागर्दी करती हैं। स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि पालम की विधायक ने वहां की जनता के साथ बदतमीज़ी की और उनके 13 साल के पोते का हाथ मरोड़ दिया। उन्होंने आआपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र में दहशत फैला रखी है, ताकि लोग टैंकर माफिया को पैसा दें। मालीवाल को पालम की जनता ने बताया कि वहां पर नलों में पानी तक नहीं आता। जिससे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Rajnath Singh in Russia: राष्ट्रपति पुतिन से आज मिल सकते हैं राजनाथ सिंह, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दिल्ली सरकार का घेराव
उन्होंने दिल्ली सरकार का घेराव करते हुए कहा कि “सुन लो कान खोलकर, पूरी दिल्ली में घूम रही हूं। ये गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी। तुरंत ये पानी की दलाली का खेल बंद करो।” उल्लेखनीय है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली की जनता की समस्याओं को रोज उजागर कर आआपा सरकार पर हमलावर हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community