Delhi Liquor Scam Case: जमानत के बाद भाजपा का अरविंद केजरीवाल पर हल्ला बोल, तत्काल इस्तीफा की मांग

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उन्हें सशर्त जमानत दे दी है।’’

115

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Liquor Scam Case) में 13 सितंबर (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा आप नेता (AAP Leader) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने नैतिक आधार पर उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उन्हें सशर्त जमानत दे दी है।’’

यह भी पढ़ें- Ration Scam Cases: मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता समेत कई स्थानों पर छापेमारी

दिल्ली के सीएम को तुरंत इस्तीफा
गौरव भाटिया ने कहा, “दिल्ली के सीएम को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए… अरविंद केजरीवाल जेल वाले सीएम से बेल वाले सीएम बन गए हैं (अरविंद केजरीवाल को बेल पर सीएम के तौर पर जाना जाएगा)।” “हालांकि, अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उनमें नैतिकता का एक कण भी नहीं बचा है। अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है और इसके बावजूद वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं। ‘भ्रष्टाचार युक्त, सीएम अभ्युक्त’ कहना गलत नहीं होगा,”

यह भी पढ़ें- Kolkata rape-murder case: टीएमसी सांसद ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर की पुलिस कार्रवाई की बात, जानें क्या कहा

गिरफ्तारी पूरी तरह से कानूनी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा। आप नेता पर और कटाक्ष करते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आप के ‘जमानती क्लब’ में अब एक और सदस्य अरविंद केजरीवाल जुड़ गए हैं। आप नेताओं को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान से पढ़ना चाहिए। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरह से कानूनी थी।”

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.