दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) आयुक्त (Commissioner) को तुरंत मुस्तफाबाद, करावल नगर, सीलमपुर, ओखला, मटिया महल, बल्लीमारान, सदर बाजार जैसे क्षेत्रों में चौथी मंजिल से ऊपर की मंजिल के मकानों और खस्ता खतरनाक मकानों का सर्वे करवा कर उन पर कार्रवाई के आदेश देने चाहिए। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने ये मांग करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के शासनकाल में गत 10 वर्ष में चुने गये “आप” विधायकों एवं पार्षदों की शह दिल्ली में 5वीं, 6ठी मंजिल डालने का धंधा खूब पनपा है। दयालपुर क्षेत्र में कल देर रात एक 5 मंजिला बिल्डिंग के आकस्मिक रूप से ढह जाने से हुई मौतें इसका ताजा उदाहरण है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) का कहना है कि मानवीय जीवन का इस तरह अंत होना दुखद है पर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसे अनेक ज्वलंत बम खड़े हैं और दिल्ली नगर निगम को ऐसी पांचवी छठी मंजिल खाली करवा कर सील करने एवं तोड़ने का आदेश दें ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रुक सकें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है सामान्यतः हम दिल्ली के हिन्दू बहुल अधिकांश अप्रूव्ड इलाकों के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों में भी देखते हैं की लोग तीसरी मंजिल तक के मकान बनाते रहे हैं। इन दिनों कुछ क्षेत्रों में चौथी मंजिल भी डाली जाती हैं पर चलन कम है।
यह भी पढ़ें – National Herald Case: कानून सबके लिए एक बराबर, ये जान लें कांग्रेस
उन्होंने कहा कि दयालपुर में जो हादसा हुआ ऐसे ना जाने कितने हादसे दिल्ली के मुस्तफाबाद, करावल नगर, सीलमपुर, ओखला, मटिया महल, बल्लीमारान, सदर बाजार आदि विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हैं।
मुस्लिम वोटों के लिए अवैध निर्माण
10 साल में इन मुस्लिम बहुल विधानसभाओं से जो आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद चुने गये उन्होने अपने वोट बैंक एवं आय दोनों को बढ़ाने के लिए अपने राजनीतिक सहयोगियों को आगे कर चौथी, पांचवी एवं छठी मंजिल बना कर उसमे छोटे छोटे किरायेदारों को बसाया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community