Congress: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस खेमे में कहीं खुशी,कहीं गम!

कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी दुविधा है कि कांग्रेस के नेता अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर 'की सफलता के बाद तीन दिन पहले खिलौना विमान पर राफेल लिख उसमें नींबू और मिर्च लटकाकर अप्रत्यक्ष तौर पर रक्षा मंत्री पर तंज कसने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर सेना के पराक्रम को सराहा ।

104

Congress: भारत ने जो कहा, वह डंके की चोट पर करके भी दिखा दिया। ‌ पहलगाम में बार-बार आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में जैश , लश्कर और हिजबुल के आतंकी अड्डों को सचमुच मिट्टी में मिला दिया। एक नहीं पूरे 9 आतंकी अड्डे ‌ हालांकि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सरकार के फैसले की प्रशंसा कर रहा है।‌ लेकिन कांग्रेस के दूसरी कतार के नेता सेना का मनोबल गिराने में पीछे नहीं हैं।

 अजय राय ने मारी पलटी
कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी दुविधा है कि कांग्रेस के नेता अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘की सफलता के बाद तीन दिन पहले खिलौना विमान पर राफेल लिख उसमें नींबू और मिर्च लटकाकर अप्रत्यक्ष तौर पर रक्षा मंत्री पर तंज कसने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर सेना के पराक्रम को सराहा । अब वह कह रहे हैं कि मेरा मतलब यही था कि राफेल से नींबू मिर्च हटाइए और आतंकियों पर कार्रवाई शुरू करिए।

मोदी पर कटाक्ष आपकी छाती 56 इंच की है अब इसे दिखाने का समय
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के नेताओं की कई बार जुबान फिसल गई। बॉर्डर स्टेट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तो हद कर दी। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए। ‌ जिसके बयान को पाकिस्तान के मीडिया ने हाथों हाथ लिया। ‌

कांग्रेस महासचिव केसु वेणुगोपाल ने भी मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपकी छाती 56 इंच की है। अब इसे दिखाने का समय है।

Artificial rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश करायेगी भाजपा सरकार, जानिये कब तक हो सकता है ट्रायल

दिखावा या ….
एक तरफ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मोदी सरकार के पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक फैसले के साथ खड़ा दिख रहा है, दूसरी तरफ कांग्रेस के कई नेता आतंक के मुद्दे पर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। कांग्रेस के गलियारों में सवाल पूछा जा रहा है कि इस समय आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाकर कांग्रेस के कई नेता क्या संदेश देना चाहते हैं?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.