भारत सरकार (Indian Government) आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा 26 पर्यटकों (Tourists) की हत्या (Murder) को लेकर लोगों में आक्रोश है। लेकिन कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने कई ऐसे बयान दिए है जिनको पाकिस्तान का सोशल मीडिया वायरल कर है।
पहलगाम (Pahalgam) हमले पर कांग्रेस (Congress) के कई नेताओं ने अनदेखी की है और ऐसी बातें कह गए जिन्हें पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने पक्ष में भुनाना शुरू कर दिया है। इसमें सबसे पहला नाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री का है उनके अनावश्यक बयान के बाद उनके एक मंत्री ने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह किसी को मारने से पहले उसका धर्म पूछे इसी तरह का बयान महाराष्ट्र के एक कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने भी दिया है।
यह भी पढ़ें – Karnataka: सुहास शेट्टी हत्याकांड में एक्शन मोड में पुलिस, दो दिन में 8 आरोपी गिरफ्तार
हद तो तब हो गई कि यह भी बोला गया कि जो महिला कह रही है कि उसके पति को मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा गया उसने अपना होश हवास खो दिया होगा। एक अन्य कांग्रेस नेता ने यह बेतुकी बात कह डाली कि पाकिस्तान भाजपा और आरएसएस का दुश्मन होगा कांग्रेस का नहीं। ऐसे बयान केवल संवेदनहीन और पहलगाम हमले से क्षुब्ध देशवासियों का खून खौलाने है और आतंक को खाद पानी देने वालों के मन की मुराद पूरी करने वाले भी हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत
पाकिस्तान बॉर्डर राज्य पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी देश पर बम गिराया जाए और पता भी नहीं चले। 2019 में पुलवामा हादसे की स्ट्राइक के सबूत मोदी सरकार को देने चाहिए। पाकिस्तान सीनेटर सैफुल्लाह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है कि भारत का पूरा विपक्ष मोदी के खिलाफ है। अखिलेश यादव और आप पार्टी भी मोदी पर सवाल खड़े कर रहे है।
बयान देने वालों में अन्य नेता है जिसमें कर्नाटक के मंत्री आर. बी थिम्मापुर, बी. के. हरि प्रसाद, जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज, तारिक हामिद कारा, राबर्ट वाड्रा, हिमाचल प्रदेश के मंत्री चन्द्र कुमार, मणि शंकर अय्यर।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community