हरियाणा : किसानों के नाम हो जाएगा ये काम!

मध्य प्रदेश में सत्ता खो चुकी कांग्रेस अब बीजेपी से बदला लेने के लिए हरियाणा में जोर लगा रही है। हरियाणा में ये प्रयत्न कितना सफल होगा इसका निर्णय आनेवाले दिनों में होगा लेकिन इस मुहिम से कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा यदि साथ आ जाते हैं तो हरियाणा में कांग्रेस को संजीवनी दे सकता है।

104

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध की आड़ में हरियाणा में एक दूसरी ज्वाला भी धधकने लगी है। यहां की गठबंधन सरकार के विधायकों पर कांग्रेस के डोरे डालने की खबरें आने लगी हैं। कांग्रेस की कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि उनके संपर्क में कई बीजेपी नेता हैं।

राज्य में दो दलों की सरकार के सिर पर किसानों का आंदोलन वैसे ही परेशानी लेकर खड़ा है। इस बीच आंदोलन पर राजनीति कर रही कांग्रेस ने सत्ता के मैजिक फीगर तक ले जाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार किसानों के आंदोलन से मजबूती लिये हुए है। तो दूसरी तरफ हरियाणा में सत्ता के मैजिक फीगर को पाने के लिए कांग्रेस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है। इसमें हरियाणा में दलीय स्थिति भी सहायक सिद्ध हो रही है। एक दृष्टि उस पर डालने से इस राजनीतिक डांवाडोल की सच्चाई को समझा जा सकता है।

ये भी पढ़ें – ओवैसी ने की थी बीजेपी की मदद… ये है साक्षी!

हरियाणा में दलीय स्थिति

  • बीजेपी 40
  • कांग्रेस 31
  • जेजेपी 10
  • निर्दलीय 7
  • लोकहित पार्टी 1

राज्य में बहुमत के लिए 45 विधायकों का समर्थन चाहिए। बीजेपी इससे पांच सीट दूर है जिसके कारण वहां जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की मदद ली गई है। इस स्थिति में किसान आंदोलन की आंधी में जेजेपी या बीजेपी के कुछ विधायकों को यदि कांग्रेस तोड़ लेती है तो सत्ता का समीकरण कांग्रेस के लिए सहायक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें – ममता बनर्जी के गठबंधन के ऑफर पर कांग्रेस ने क्या कहा… जानिए

खट्टर की डिनर डिप्लोमैसी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर अपने विधायकों में तालमेल के लिए उर्जा मंत्री रणजीत चौटाला के घर अन्य विधायकों के साथ भोज में हिस्सा लिया था। सूत्रों के अनुसार सीएम सरकार को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते। जबकि कांग्रेस की कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को बजट से पहले ही सत्र बुलाने को कह रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। जिसके अंतर्गत ही शैलजा का बयान सामने आया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.