जीत कर भी मुसीबत में कांग्रेस! जानिए क्या है कारण

कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया को वर्तमान में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। वहीं, डीके शिवकुमार के सीएम पद पर काबिज होने की चाहत रख रहा है।

139

कर्नाटक (Karnataka) की जनता ने इस बार राज्य सरकार को पलट दिया। बीजेपी (BJP) के सारे प्रयास विफल हो गए हैं। कांग्रेस (Congress) के लिए अच्छी खबर यह है कि हिमाचल के बाद कर्नाटक भी उसके झोली में आ गया है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वह पहले से सत्ता में है। बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में उसकी गठबंधन सरकार है। हालांकि, कर्नाटक में जीत के बावजूद कांग्रेस के सामने कुछ मुश्किलें हैं।

कौन बनेगा सीएम?
कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए? कर्नाटक में कांग्रेस के दो चेहरे हैं- पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar)। कांग्रेस के लिए स्थिति 2018 जैसी ही है, जब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसके दो-दो चेहरे थे।

डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया कर्नाटक में कांग्रेस का बड़ा चेहरा है। संभव है कि सरकार बनने पर शिवकुमार या सिद्धारमैया में से किसी एक को ही सीएम बनाया जाएगा। सात बार से विधायक डीके शिवकुमार कर्नाटक की राजनीति में बड़ा नाम है। कई मौकों पर उन्होंने कांग्रेस को संकट से बाहर निकाला है। इस बार भी उन्होंने कनकपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी अमान्य, आईओए ने जारी किए आदेश

सिद्धारमैया
कर्नाटक में 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सीएम पद के लिए सिद्धारमैया भी बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर सिद्धारमैया के नाम पर भी सीएम के तौर पर मुहर लग सकती है। सिद्धारमैया वरुणा सीट से चुनाव लड़े हैं।

मध्य प्रदेश
कांग्रेस ने कमलनाथ को कमान सौंपी, लेकिन 15 महीने बाद ही सीएम पद के दूसरे दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से किनारा कर लिया। कांग्रेस को भी सत्ता से हाथ धोना पड़ा।

राजस्थान
चुनावी जीत के 20 महीने बाद कुछ ऐसी स्थिति देखने को मिली जब मुख्यमंत्री बनाए गए अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने बगावत कर दी। हालांकि गहलोत ने सत्ता बरकरार रखी है, लेकिन पायलट ने अब तक बगावती तेवर बनाए रखा है।

छत्तीसगढ़
कांग्रेस के पास टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के रूप में सीएम पद के दो दावेदार थे। यहां कांग्रेस ने बघेल को सीएम बनाया। हालाँकि, बाद के वर्षों में मध्य प्रदेश-राजस्थान जैसा विद्रोह नहीं हुआ।

14 मई को होगी बैठक
कांग्रेस में कर्नाटक की सरकार बनना तय हो गया है। इसे देखते हुए पार्टी ने 14 मई सुबह बंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस बैठक में सरकार बनाने को लेकर मंथन कर सकती है, साथ ही कौन होगा मुख्मंत्री, इस बात का भी विचार हो सकता है। फिलहाल विधायकों के लिए यहां रिसॉर्ट भी बुक किए गए हैं।

देखें यह वीडियो- यूपी निकाय चुनाव को कुछ इस तरह देख रहे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.