महाविकास आघाड़ी सरकार ने मंत्री परिषद के विभागों में फेरबदल किया है। राजनीतिक खेल के अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए मंत्रियों के विभागों को अन्य मंत्रियों में बांट दिया है।
राज्य सरकार की ओर से यह कहा गया है कि, जनकार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए चार कैबिनेट मंत्री और पांच राज्य मंत्रियो के विभागों का कार्य अन्य मंत्रियों को दे दिया गया है।
महाराष्ट्र शासन की कार्य नियमावली के नियम 6अ के अंतर्गत अनुपस्थिति, बीमारी या अन्य किसी कारण से यदि जिम्मेदारियों का वहन नहीं हो पाता तो ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को अनुपस्थिति के विषय में सूचित करके उस काल के लिए किसी अन्य मंत्री को वह कार्य सौंप सकते हैं।
इसी प्रकार जब किसी मंत्री द्वारा उसके कार्यों का निर्वहन संभव नहीं हो सकता है तो, उसकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री अन्य किसी मंत्री को वह कार्य सौंपने का निर्देश दे सकते हैं।
मंत्री हैं लेकिन विभाग गए
कैबिनेट मंत्री विभाग किसे मिला चार्ज
एकनाथ शिंदे – नगर विकास, लोक निर्माण विभाग सुभाष देसाई
गुलाबराव पाटील – जल संधारण और स्वच्छता अनिल परब
दादाजी भुसे – कृषि व पूर्व सैनिक कल्याण अनिल परब
संदिपान भुमरे – रोजगार गारंटी, फलोत्पादन शंकर गडाख
उदय सामंत – उच्च व तकनीकी शिक्षा आदित्य ठाकरे
Join Our WhatsApp Community