चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को घर में बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें प्रदत्त सर्वोच्च सैन्य अधिकारों को भी छीन लिया गया है। इन सूचनाओं को साझा किया है चीन के दो नागरिकों ने, भारत में इस सूचना को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया है। यह सब उस समय हुआ है जब उज्बेकिस्तान के समरकंद में शी जिनपिंग शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा ले रहे थे।
शी जिनपिंग कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सर्वोच्च नेता हैं। हालांकि, अब वे इस पद पर हैं या नहीं इसको लेकर शंका उत्पन्न हो गई है। चीन की मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर जेंग और लेखक गॉर्डन जी चांग ने एक वीडियो साझा किया है, उसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि, शी जिनपिंग को घर में बंद कर दिया गया है। अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार पिपल्स लिबरेशन आर्मी के वर्तमान जनरल शी जिनपिंग का स्थान ले सकते हैं।
शी जिनपिंग को सीसीपी ने हटाया – जेनिफर जेंग
पिपल्स लिबरेशन आर्मी की गाड़ियां 22 सितंबर को बीजिंग की ओर बढ़ रही थीं। ये काफिला बीजिंग के हुनलाई काउंटी से हेबई प्रांत के झांगजीकाउ शहर तक लगभग 80 किलोमीटर लंबा था। इस बीच ऐसी सूचना है कि शी जिनपिंग को सीसीपी के वरिष्ठों ने पीएलए के प्रमुख पद से हटा दिया है और वे कैद में हैं।
https://twitter.com/jenniferatntd/status/1573466050200469531
चीन में तख्तापलट की खबरें गलत, लेकिन कुछ हो अवश्य रहा है – गॉर्डन जी.चांग
सेना अधिकारियों के बीजिंग की ओर बढ़ने का यह वीडियो 59 प्रतिशत विमान सेवाओं के बंद होने और वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद आया है। यहां बहुत सा धुआं है जिसका अर्थ है, अंदर कहीं न कहीं आग भी अवश्य होगी। चीन अस्थिर है।
एक अन्य ट्वीट में चांग ने लिखा है, चीन में तख्तापलट की सूचना गलत हो सकती है, परंतु अंदर कुछ न कुछ हो अवश्य रहा है।
This video of military vehicles moving to #Beijing comes immediately after the grounding of 59% of the flights in the country and the jailings of senior officials. There’s a lot of smoke, which means there is a fire somewhere inside the #CCP. #China is unstable. https://t.co/hSUS3210GR
— Gordon G. Chang (@GordonGChang) September 24, 2022
कौन हैं ली क्योमिंग जो लेंगे शी जिनपिंग की जगह?
चीन से मिल रही सूचनाओं के अनुसार, पिपल्स लिबरेशन आर्मी के वर्तमान जनरल ली क्योमिंग को चीन का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। वे शी जिनपिंग का स्थान ले सकते हैं। इस बीच चीन में घरेलू उड़ानें भी कम हो गई हैं। जिससे देश में राजनीतिक अस्थिरता किसी न किसी स्तर पर सच मानी जा रही है।