‘शिव राज’ में किसानों को मिले 1700 करोड़! इतने लाख अन्नदाता हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से 18 मई की दोपहर 2.30 बजे हवाई जहाज से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे रीव की चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे।

122

18 मई को किसान कल्याण योजना का कार्यक्रम रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया था। जहां मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। इस अवसर पर प्रदेश के 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्रों को मूंगदाल का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री भोपाल से 18 मई की दोपहर 2.30 बजे हवाई जहाज से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे रीव की चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे थे।  रीवा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। फिर मुख्यमंत्री शाम 6 बजे हवाई जहाज से प्रस्तथान कर भोपाल के लिए रवाना हो गए।

अतिथि के तौर पर प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद राजमणि पटेल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी और विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी उपस्थित थे।

यह भी पढे-कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के मुकदमे पर ब्रिटिश सरकार की क्यों है पैनी नजर! जानिये, इस खबर में

223869 किसानों के खाते मे 23869 किसानों के खाते में आई राशि
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील हनुमना के 24605, त्योंथर के 27371, मनगवां के 24680, सेमरिया के 18310, सिरमौर के 20654, जवा के 20876, मऊगंज के 18191, नईगढ़ी के 19458, हुजूर के 19247, गुढ़ के 15100, रायपुर कर्चुलियान के 8905 और हुजूर नगर के 6472 किसानों के खाते में राशि पहुंची। उल्लेखनीय है कि जिले में 241848 किसानों ने पंजीयन की है। इसमें से 223869 किसानों का सत्यापन हुआ जो लक्ष्य का 92.57 प्रतिशत है

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.