महाराष्ट्रः शिव राज्याभिषेक समारोह में मुख्यमंत्री ने उदयनराजे भोसले को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ में मनाए जा रहे राज्याभिषेक समारोह में शिव प्रेमियों को संबोधित किया। हिंदू स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह का यह 350वां वर्ष है।

158

हिंदू स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह का यह 350वां वर्ष है। इस अवसर को  महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में शाही अंदाज में मनाया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ी घोषणा करते हुए सांसद उदयनराजे भोसले को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ प्राधिकरण की घोषणा की है और उदयनराजे को इस प्राधिकरण की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह जनता की सरकार हैः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ में मनाए जा रहे राज्याभिषेक समारोह में शिव प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा,” भगवान शिव के पराक्रम के कारण ही अखंड भारत को सुख की अनुभूति हुई है। यहां संत, धर्म, मंदिर की रक्षा होती थी। इसलिए मैं आज यह समारोह देख रहा हूं। यह समारोह भगवान शिव के चरणों में की जाने वाली पूजा है। इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से हमने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में यह कहकर शुरुआत की थी कि यह सरकार आम लोगों की है, आम लोगों को न्याय देगी और जनता के अधिकारों की रक्षा करेगी।

जून में प्रधानमंत्री का बिहार दौरा, बेगूसराय में इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

उदयनराजे भोसले को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
शिंदे ने कहा,”आज हम देख रहे हैं, सरकार 11 महीने से काम कर रही है और हर फैसला जनता की पसंद का हो रहा है। सभी निर्णय जनहित के लिए हैं, उनकी आर्थिक प्रगति के लिए हैं, उनके आर्थिक उत्थान के लिए हैं। इसलिए हम लोगों के मन में प्रेम और विश्वास पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए ये किले जीवन-मरण थे, इसलिए हम उन किलों की सुरक्षा और संरक्षण को प्राथमिकता दे रहे हैं। एक किला प्राधिकरण भी अपनी सरकार चला रही है। उदयनराज की मांग है कि प्रतापगढ़ अथॉरिटी बनाई जाए। मैं यहां घोषणा करता हूं कि उदयनराजे भोसले को इस प्रतापगढ़ प्राधिकरण का अध्यक्ष चुना जाएगा।”

भवानी तलवार और बाघनख वापस लाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार लंदन संग्रहालय से भवानी तलवार और बाघनख को महाराष्ट्र वापस लाने का भी प्रयास कर रही है। इसके लिए सुधीर मुनगंटीवार प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसमें मदद करेंगे और इस तरह हमारा सपना पूरा होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.