बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम पहुंची। सीबीआई राबड़ी देवी से ‘नौकरी के बदले जमीन’वाले भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ करने गई थी। जब सोमवार सबेरे सीबीआई राबड़ी देवी के घर पहुंची तो सभी अचंभित थे। इसी प्रकरण में लालू परिवार के सदस्यों समेत प्रकरण से संबद्ध लोगों को दिल्ली के राउज एवेन्यू न्यायालय में प्रस्तुत होना है।
यह प्रकरण वर्ष 2004 से 2009 के बीच है। जब लालू प्रसाद यादव रेलवे मंत्री थे। आरोप है कि, उस समय रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले लालू प्रसाद परिवार ने सस्ते दाम में जमीनें लीं। इस प्रकरण में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मिसा यादव, हिमा यादव समेत 14 आरोपी हैं। इन लोगों को दिल्ली की राउज एवेन्यू न्यायालय में 15 मार्च को प्रस्तुत होना है। जिसके लिए न्यायालय ने समन जारी किया है। इस प्रकरण में आरोप पत्र दायर हो चुके हैं, अब न्यायालय सभी आरोपियों का पक्ष जानेगा और आरोप तय किया जाएगा।
ऐसा है प्रकरण
वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद रेलवे मंत्री थे,आरोप है कि, लालू यादव ने अपने मंत्रित्वकाल में रेलवे में लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे जमीन ली। इस प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है। 18 मई को इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सीबीआई के अनुसार पहले नौकरी के इच्छुकों को ग्रुप डी के अंतर्गत भर्ती कराया गया और बाद में जब नौकरी के बदले जमीन दे दी तो उन्हें नौकरी पर स्थाई कर दिया गया। इस प्रकरण की जांच में सामने आया कि, उस समय रेलवे में ग्रुप डी पर भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें – फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन घायल, पीड़ा में प्रशंसकों के लिए दिया ऐसा संदेश
सीबीआई के अनुसार लालू प्रसाद परिवार ने पटना में लगभग 1 लाख वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर रखा है। इन भूखंडों को लालू परिवार ने नकद देकर खरीदा था। जांच में ऐसा सामने आया है कि, सात उम्मीदवारों ने जमीन के बदले नौकरी प्राप्त की थी। जिनमें से पांच लोगों की जमीन की बिक्री हुई जबकि, दो लोगों ने जमीन को उपहार स्वरूप दिया है।
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.