महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण को लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति के गठन को मंजूरी दी है।
सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की उपसमिति में राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन, बंदरगाह मंत्री दादा भूसे, आबकारी मंत्री शंभूराज देसाई, उद्योग मंत्री उदय सामंत को शामिल किया गया है।
सिफारिशों पर वैधानिक कार्यवाही
यह समिति मराठा समुदाय की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति और अन्य संबद्ध मामलों पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों पर वैधानिक कार्यवाही करेगी।