शिवबंधन में रंगीला गर्ल

77

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मांतोडकर शिवसेना के भगवा रंग में तो पहले ही रंग चुकी हैं, लेकिन अब घोषित रुप से भी वह शिवसैनिक हो जाएंगी। वह 30 नवंबर को शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मातोश्री में शिवबंधन धारण करेंगी। राज्यपाल मनोनीत विधान परिषद सदस्य की जो लिस्ट महामहिम भगतसिंह कोश्यारी को शिवसेना ने सौंपी है, उसमें उर्मिला मातोंडकर का भी नाम शामिल है। उसके बाद से ही उनका शिवसेना में शामिल होना तय माना जा रहा था।

कंगना रनौत पर किया था हमला
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आदित्य ठाकरे के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था। उन्होंने मुंबई का तुलना पाक अधिकृत कश्मीर( पीओके) से किया था। उस समय उर्मिला मातोंडकर ने कंगना पर हमला बोलते हुए उनकी कड़ी आलोचना की थी। उसके बाद उनसे सीएम उद्धव ठाकरे ने खुद फोन कर बात की थी।

लोकसभा चुनाव में थीं कांग्रेस की उम्मीदवार
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उर्मिला मांतोडकर कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी- शिवसेना के खिलाफ चुनाव लड़ी थी। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी के साथ हुआ था। हालांकि शेट्टी ने उन्हें मात देते हुए जीत हासिल की थी। लेकिन चुनाव प्रचार में उर्मिला ने खुद को मुंबई की लड़की बताकर लोगों को काफी आकर्षित किया था। बाद में कांग्रेस के साथ काम करने के दौरान मिले अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की थी और चिट्ठी लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था।

उर्मिला मातोंडकर के बारे में खास बातें

  • हिंदी, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू फिल्मों में किया है काम
  • जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में, माता का नाम रुखना सुल्ताना है, पिता का नाम शिविंदर सिंह, जो पूर्व शिक्षक हैं
  • अभिनय की शुरुआत बाल कलाकार के रुप में फिल्म कलयुग से 1980 में किया था।
  • 42 साल की उम्र में अपने से दो साल छोटे कश्मीरी युवक मोहसिन अख्तर से की शादी

इन फिल्मों मे किया काम
रंगीला-1995, जुदाई. 1997,सत्या 1998, कौन-1999, भूत 2003, एक हसीना थी-2004, मासूम 1983, दौड़ 1997 पिंजार- 2002

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.