Land scam: जमीन घोटाले में भाजपा का वार, कांग्रेस से पूछा लाख टके का ये सवाल

1 अक्टूबर को आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जहां भी गई है, वहां जमीन घोटाला किया है। आखिर कांग्रेस को लैंड डील से इतना प्यार क्यों है।

314

Land scam: मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) घोटाले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार की सिद्धार्थ विहार सोसाइटी के जमीन आवंटन पर सवाल उठाए हैं।

भाजपा ने कहा कि खरगे के परिवार के नाम रजिस्टर्ड सोसाइटी को कर्नाटक के डिफेंस हाईटेक क्षेत्र में पांच एकड़ की जमीन आर एंड डी ( यानि शोध कार्यों) के लिए दी गई, जबकि इस संबंध में नीति हाल ही में तैयार की गई है। इतनी जल्दी कांग्रेस ने सोसाइटी को जमीन कैसे आवंटित कर दी। कांग्रेस को इस पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए।

आखिर कांग्रेस को लैंड डील से इतना प्यार क्यों?
1 अक्टूबर को आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जहां भी गई है, वहां जमीन घोटाला किया है। आखिर कांग्रेस को लैंड डील से इतना प्यार क्यों है।

कांग्रेस नेताओं ने सभी जगह हड़पी जमीन
प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं के परिवार जमीन हड़पने में लगे हैं, उसकी भाजपा भर्त्सना करती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हुडा हो या मूडा या फिर कोई राजस्थान हो, सभी जगह कांग्रेस के नेताओं ने जमीन हड़पने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मूडा जमीन आवंटन घोटाले में कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई है।

Paris Olympics: सीएम योगी ने ओलंपिक और पैरालम्पिक के 14 खिलाड़ियों का किया सम्मान, वितरित की ‘इतनी’ राशि

सिद्धारमैया पर कस रहा है शिकंजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी ने जमीन वापस देने की बात कही है। साफ है जब वे कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं तो ऐसी बातें कर रहे हैं। इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से इस मामले में जवाब मांगा और मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.