BJP ने राहुल गांधी को कहा ‘छोटा पोपट’, लगाया यह आरोप

संबित पात्रा ने कहा कि मां-बेटे (सोनिया-राहुल) दोनों बेल पर बाहर है। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़ कर उठक-बैठक की। उन्हें कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। यही हश्र आज फिर होने वाला है। हर चुनाव से पहले वे मीम देते हैं।

84

BJP : भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस को चौपट करने का आरोप लगाया है। 18 नवंबर को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद संबित पात्रा ने कहा कि आज सुबह राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमेशा वो ऐसा कुछ बोल जाते हैं, जिससे पूरे भारत को उनपर मजाक बनाने का मौका मिल जाता है। आज का दिन फिर हंसने का मौका लेकर आया है। बहुत ही निचले स्तर की प्रेस वार्ता थी। उसमें भी एक तिजोरी पकड़ कर लाना ओर नाटक करना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता ।

उन्होंने कहा कि छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है। ये नामकरण हमने नहीं किया ये बाल साहेब ठाकरे ने राहुल गांधी का नाम रखा था। जाकी रही भावना जैसी जो समझे सेफ़ का अर्थ तिजोरी की जैसी ।

गांधी परिवार ने किया जनता तिजोरी में सेंध मारने का काम
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने जनता तिजोरी में सेंध मारने का काम किया है। गांधी परिवार ने हिंदुस्तान को लूटने का काम किया है। अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला हो या कोई और घोटाला मां बेटे दोनों आरोपी है।

Delhi Pollution: आप की सरकार आने के बाद सीएम आतिशी के पंजाब पर बदले सूर, दिल्ली प्रदूषण के लिए इन राज्यों को ठहराया जिम्मेदार

मां-बेटे दोनों बेल पर जेल से बाहर
पात्रा ने कहा कि मां-बेटे (सोनिया-राहुल) दोनों बेल पर बाहर है। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़ कर उठक-बैठक की। उन्हें कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। यही हश्र आज फिर होने वाला है। हर चुनाव से पहले वे मीम देते हैं। हरियाणा में जलेबी बांट रही थी, हिमाचल में समोसा, उत्तरप्रदेश में आलू से सोना, चिप्स की फैक्ट्री भी खोली थी। मुर्गी अंडा देती है और राहुल गांधी मीम देती है। चुनाव की तिजोरी में कांग्रेस पार्टी के पाले में कुछ नहीं पढ़ने वाला है। झारखंड और महाराष्ट्र की जनता 23 नवम्बर को कांग्रेस को जवाब देगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.