भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि अपराधी माफिया सपा के कार्यकाल के पाप हैं। भाजपा सरकार में माफिया को संरक्षण नहीं दिया जाता। सरकार माफिया अपराधियों के खिलाफ कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पित है। बिना भेदभाव के अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जा रही है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में जो भी कहा है, उसको पूरा करने का काम किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर मीरजापुर आए थे।
नगर निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात
बरौंधा कचार स्थित भाजपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी थी। समाजवादी पार्टी के चलते कोर्ट में मामला चला गया था, लेकिन अब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न होगा। निकाय चुनाव सरकार बनाने या बिगाड़ने का चुनाव नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और कार्यों की बदौलत बेहतर प्रदर्शन करेगी। पार्टी का काम नगर निकाय क्षेत्रों में हो रहा है। नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी दिसंबर में ही थी, मगर समाजवादी पार्टी के चलते मामला कोर्ट में चला गया। आयोग की रिपोर्ट के बाद अब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।