नौकरशाही में रातोंरात बड़ा फेरबदल, ‘इतने’ आरएएस अधिकारियों का तबादला- देखें पूरी सूची

राजगढ़ में मंदिरों पर कार्रवाई को लेकर विवादों में आए आरएएस अधिकारी केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया है, वहीं रातोंरात यहां बड़े पैमाने पर आएएस अधिकारियों के तबादले पर सवाल उठ रहे हैं।

97

राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करने के बाद अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 25 अप्रैल देर रात जारी इस तबादला सूची में अलवर के राजगढ़ में मंदिरों पर कार्रवाई को लेकर विवादों में आए आरएएस अधिकारी केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया, वहीं भरतपुर यूआईटी सचिव कृष्ण कन्हैया गोयल को एपीओ किया गया है। इसके अलावा 26 अतिरिक्त जिला कलक्टर और 50 उपखंड अधिकारी बदले गए हैं। वहीं महीनों से एपीओ चल रहे 15 में से 10 अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।

राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार कजोड़मल डंडिया को अतिरिक्त आयक्त (प्रथम) ई.जी.एस. जयपुर, लेखराज तोसावड़ा को अतिरिक्त आयक्त (प्रशासन) वाणिज्यिक कर जयपुर, पुखराज सेन को अतिरिक्त आयुक्त (वैट एण्ड आई.टी.) वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-3) विभाग जयपुर, रामनिवास मेहता को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-2/नियम) विभाग जयपुर, दुर्गेश कुमार बिस्सा को अतिरिक्त आयुक्त सीएडी आईजीएनपी बीकानेर, डॉ. अरूण गर्ग को सलाहकार (इन्फ्रा) रीको जयपुर, बाबूलाल गोयल को अतिरिक्त आयुक्त (पी.आर.एन. एवं पुनर्वास) जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, बाल मुकुन्द असावा को सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, हनुमान मल ढ़ाका को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री, जयपुर, अरूण कुमार हसीजा को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, अरूण प्रकाश शर्मा को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एचसीएम रीपा बीकानेर, कमलराम मीणा को सचिव नगर विकास न्यास भरतपुर, रामस्वरूप सचिव को उपायुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव जयपुर, जगवीर सिंह को संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) विभाग जयपुर, डॉ. गिरीश पाराशर को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, गोपाल राम बिरदा को आयुक्त नगर निगम बीकानेर, विवेक कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) चुरू के पद पर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें – योगी के खिलाफ दायर की थी याचिका, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लगाया ‘इतने’ का हर्जाना

इसी तरह डॉ. प्रेम सिंह चारण को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर, नारायण सिंह चारण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही, रामनिवास जाट द्वितीय को रजिस्ट्रार राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, परशुराम धानका को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट टोंक, जय नारायण मीणा को सचिव जोधपुर विकास प्राधिकरण, डॉ. महेन्द्र लोढ़ा को अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर, डॉ. भागचन्द बधाल को अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर, अशोक कुमार द्वितीय को उपायुक्त (प्रशासन) वाणिज्यिक कर विभाग उदयपुर, सुरेश कुमार नवल को निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर एवं अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर-प्रथम, जय सिंह को अतिरिक्त निदेशक कृषि जयपुर, कैलाश चन्द्र यादव को विशिष्ठ सहायक मंत्री राजस्व विभाग जयपुर, कालूराम को अतिरिक्त निदेशक लोक सेवाऐं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर, निशा मीणा को संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, श्वेता फगोड़िया को अतिरिक्त आबकारी आयुक्त उदयपुर, दाताराम को अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर, नीतू राजेश्वर को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर, ओंकार मल को रजिस्ट्रार राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, हरभान मीणा को शासन उप सचिव कार्मिक (क-2/नियम-वादकरण) जयपुर,

अमृता चौधरी को अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) जयपुर (पूर्व), मोहम्मद अबूबक्र को अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर (दक्षिण), भागीरथ बिश्नोई को उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जोधपुर, शैलेन्द्र देवडा को उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर के पद पर तैनात किया गया है।

इसी प्रकार नरेन्द्र पाल सिंह को उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर, शम्भू दयाल मीणा को उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग कोटा, प्रभा गौतम को अतिरिक्त जिला कलक्टर उदयपुर,

राजपाल सिंह को आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, ओम प्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर, डॉ. प्रिया बलराम शर्मा को शासन उप सचिव कार्मिक (ख) जयपुर, डा. प्रवीण कुमार को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, भावना शर्मा को उप निदेशक महिला एवं बाल विकास बारां, प्रहलाद सहाय नागा को विशिष्ठ सहायक मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जेल विभाग, पंचायती राज के अधीनस्थ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार) जयपुर (टीकाराम जूली),

सीमा शर्मा को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन) अजमेर, ऋषिबाला श्रीमाली को रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, रौनक बैरागी को अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (तृतीय) पंचायती राज विभाग जयपुर, कीर्ति राठौड को उपायुक्त जनजाति क्षत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा, गोविन्द सिंह राणावत को अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, अनीता मीणा को भू-प्रबन्ध अधिकारी उदयपुर, नीलिमा तक्षक को रजिस्ट्रार राजस्थान विवि, रंजीता गौतम को अतिरिक्त निदेशक (शिशु) समेकित बाल विकास विभाग जयपुर, मंजू को अतिरिक्त निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, चावण्डदान चारण को जिला रसद अधिकारी उदयपुर, अमानुललाह खान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बूंदी, रामचन्द्र बैरवा को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर वृत, राकेश कुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी (भूमि अवाप्ति) रीको जयपुर, ब्रजमोहन बैरवा को अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटा, मेघराज सिंह मीणा को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज, डॉ. गुन्जन सोनी को अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी (अलवर), बृजमोहन नोगिया को शासन उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, हरीसिंह मीणा को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़, डॉ. सुनीता पंकज को सचिव (प्रशासन) जोधपुर विद्युत वितरण निगम, अखिलेश कुमार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अलवर, सोहन राम चौधरी को उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, रामचरण शर्मा को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजसमन्द, श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग जयपुर, संजीव कुमार पाण्डेय को कार्यकारी निदेशक (यातायात) रोडवेज जयपुर, दलवीर सिंह ढढ़्ढा को उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपीएमआईए पाली, सुधांशु सिंह को जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर, विशाल दवे को रजिस्ट्रार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, प्रतिष्ठा को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर, भवानी सिंह पंवार को महाप्रबन्धक गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड गंगानगर, ओमप्रकाश को अतिरिक्त जिला कलक्टर बीकानेर, निशु कुमार को सम्पदा अधिकारी मुस्लिम वक्फ बोर्ड जयपुर, अरविन्द कुमार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर), मुकेश कुमार को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जयपुर, बीना महावर को उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग भरतपुर, लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत को उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर, उत्तम सिंह शेखावत को अतिरिक्त जिला कलक्टर भीलवाड़ा, संजय कुमार को उपायुक्त (करापवंचन) वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, सैयद मुकरम शाह को सचिव मदरसा बोर्ड जयपुर, रामावतार गुर्जर को राजस्व अपील अधिकारी जयपुर, मोहन दान रत्नू को शासन उप सचिव राजस्व जयपुर, देवेन्द्र कुमार जैन को शासन उप सचिव सहायता विभाग जयपुर, सत्यनारायण आमेटा को अतिरिक्त जिला कलक्टर बारां, विनय पाठक को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा) उदयपुर, रामकिशोर मीणा को भू-प्रबन्ध अधिकारी टोंक, जितेन्द्र सिंह नरूका को जिला रसद अधिकारी अलवर, डॉ. नरेन्द्र कुमार थोरी को जिला आबकारी अधिकारी श्रीगंगानगर, गोपाल सिंह को शासन उप सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर, ओमप्रकाश को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्-कम-अतिरिक्त जिला

कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा) बाड़मेर, नीतू यादव को उप निबन्धक राजस्व मंडल अजमेर द्वितीय, डा. नरेन्द्र चौधरी को अतिरिक्त निदेशक नि:शक्तजन जयपुर, कृष्णपाल सिंह को विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर, हरितिमा को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीगंगानगर, गितेश श्री मालवीय को अतिरिक्त जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़, रतन कुमार को रजिस्ट्रार शेखावाटी विवि सीकर के पद पर लगाया गया है।

इसी तरह मनोज कुमार राजस्व अपील अधिकारी कोटा, दीपेन्द्र सिंह राठौड़ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर, भावना गर्ग को अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर, कुशल कुमार कोठारी को उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर, डा. अनुपमा टेलर को भू-प्रबन्ध अधिकारी कोटा, राकेश कुमार प्रथम को अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, अशोक कुमार योगी को कार्यकारी निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, डॉ. राष्ट्रदीप यादव को उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, राजवीर सिंह चौधरी को जिला रसद अधिकारी सीकर, अशोक कुमार मीणा को राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर, इन्द्रजीत सिंह को उपायुक्त जनजाति श्रेत्रीय विकास विभाग डूंगरपुर, अलका बिश्नोई को उपनिदेशक अल्पसंख्यक विभाग, रीछपाल सिंह बुलडक को राजस्व अपील अधिकारी नागौर, वार सिंह को सहायक भू प्रबंध अधिकारी उदयपुर, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को एडीएम जालोर, लोकेश कुमार सहल को अतिरिक्त निदेशक पोषाहार आईसीडीएस, भागीरथ साख को एडीएम सुजानगढ़, संतोष कुमार मीणा को विशेष अधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास कोटा, रणजीत सिंह को आयुक्त नगर परिषद ब्यावर, बलदेव राम दोजक को भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी सीकर, मुकेश चौधरी को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर वृत, करतार सिंह को एडीएम बूंदी, नंदकिशोर राजोरा को राजस्व अपील अधिकारी पाली, मोहनलाल प्रतिहार को एसडीएम (इटावा) कोटा, चिमनलाल मीणा को (एसडीएम जमवारामगढ़) जयपुर, आकाश रंजन को शासन उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज, प्रवीण कुमार अग्रवाल को उपायुक्त एवं शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, मुरारी लाल शर्मा को उपायुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, रतनलाल अटल को सचिव अनुसूचित जाति आयोग, सुरेश चौधरी को उपायुक्त जेडीए, राजीव द्विवेदी को एडीएम डूंगरपुर, संतोष कुमार गोयल को एडीएम भरतपुर, राजेंद्र सिंह चांदावत को एसडीएम जसवंतपुरा जालोर, हरिताभ कुमार आदित्य को उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, हिम्मत सिंह को उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर, अशोक कुमार त्यागी को उपायुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, मुकेश बारेठ को सचिव नगर विकास न्यास गंगानगर, सुनील आर्य को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भरतपुर वृत, पर्वत सिंह चुंडावत को उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सुरेश कुमार खटीक को भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर, हेमराज परिडवाल को उपखंड अधिकारी बूंदी, भारत भूषण गोयल को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग करौली के पद पर लगाया गया है।

इसी तरह घनश्याम शर्मा को उप आयुक्त एवं शासन उप सचिव द्वितीय पंचायती राज विभाग, कुंतल विश्नोई को जिला रसद अधिकारी प्रथम जयपुर, ओमप्रकाश सहारण को एडीएम शहर अलवर, गोवर्धन लाल मीणा को एसडीओ सज्जनगढ़, राधिका देवी को सहायक निदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, विकास राजपुरोहित को उप सचिव कार्मिक, उम्मेद सिंह रतनू को एडीएम बाड़मेर, तारामती वैष्णव को जिला आबकारी अधिकारी अजमेर, योगेश कुमार डागुर को विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास अलवर, डॉ गोरधन लाल शर्मा को उपायुक्त ग्रेटर नगर निगम, रीना को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, सैयद शीराज अली जैदी को डीआईजी स्टांप जयपुर, छोटू लाल शर्मा को एसडीओ बागीदौरा, दिनेश चंद धाकड़ को एसडीओ जालोर, शैलेंद्र सिंह को एसडीओ सांचौर, मुकेश कुमार मूंड को उपायुक्त ग्रेटर नगर निगम, मुकेश कुमार चौधरी को महाप्रबंधक आरएसएलडीसी, पुष्पा हरवानी को डीएसओ कोटा, चंपालाल को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, राकेश कुमार मीणा को द्वितीय उपायुक्त नगर निगम हेरिटेज, प्रकाश चंद्र रैगर को एसडीओ बांसवाड़ा, मनोज कुमार मीणा को एसडीओ गंगानगर, कमल कुमार मीणा को एसडीओ भवानीमंडी, विनोद कुमार मीणा को एसडीओ रामगंज मंडी, सुमित्रा पारीक को डीएसओ पाली, मीनू वर्मा को एसडीओ देचू, जनक सिंह को एसडीओ सिकराय, धीरेंद्र सिंह को एसडीओ मंडावर, रतन लाल रेगर को एसीईओ जोधपुर, पंकज शर्मा को डीएसओ बीकानेर, राजपाल यादव को सचिव यूआईटी सीकर, विवेक व्यास को एसडीओ आहोर, विश्वामित्र मीणा को आयुक्त नगर परिषद दौसा, रेणु मीणा को सचिव अंबेडकर पीठ जयपुर, प्रमोद सीरवी को एसडीओ लोहावट, मुकेश चौधरी प्रथम को प्रबंधक रविंद्र मंच जयपुर, राहुल सैनी को एसडीओ बानसूर, समंदर सिंह भाटी को एसडीओ बाड़मेर, केशव कुमार मीणा को एसडीओ रामगढ़ पचवारा, हर्षित वर्मा को सहायक कलेक्टर सवाई माधोपुर के पद पर लगाया गया है।

इसी प्रकार अमित कुमार वर्मा को एसडीओ करौली, संजू मीणा को एसडीओ मसूदा, मनीष कुमार को विशेषाधिकारी आरटीडीसी, मनीषा तिवारी को एसडीओ झालावाड़, संघमित्र बरडिया को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, प्रवीण कुमार द्वितीय को उपायुक्त जेडीए, हरविंद्र डी सिंह को एसडीओ दीगोद, डॉ लक्ष्मी नारायण बुनकर को उपनिदेशक आईसीडीएस, रामचंद्र खटीक को एसडीओ सागवाड़ा, अनिता कुमारी खटीक को प्राधिकृत अधिकारी जेडीए, सरिता मल्होत्रा को एसडीओ सीकरी, श्रीमती सरिता को एसीईओ कोटा, सचिन यादव को एसडीओ बहरोड, रजत कुमार विजयवर्गीय को एसडीओ मांगरोल बारां, प्रभजोत सिंह गिल को एसडीओ तारानगर चूरु, सुनील शर्मा को एसडीओ मावली उदयपुर, राजकेश मीणा को एसडीओ ओसियां जोधपुर, जयंत कुमार को एसडीओ सांभर, दादूराम को एसडीओ रेवदर सिरोही, रामजी भाई कलबी को एसडीओ सेडवा बाडमेर, अमित कुमार चौधरी को एसडीओ हिंडोली बूंदी, जीतू कुलहरी को एसडीओ अरनोद प्रतापगढ, मोनिका झाकर को एसडीओ बडगांव को उदयपुर, ओम प्रकाश को एसडीओ भनियाना जैसलमेर, ओम प्रकाश मीणा को सहायक आयुक्त खादय विभाग, मोहर सिंह मीणा को एसडीओ लालसोट दौसा, सुश्री प्रियंका बिश्नोई को सहायक निदेशक लोक सेवाएं, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को एसडीओ नैनवा बूंदी, दिनेश कुमार मीणा प्रथम को जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर, श्याम सुंदर चेतीवाल को एसडीओ बहरोड़ अलवर, प्रियंका बडगूजर को एसडीओ पीसांगन अजमेर, मृदुला शेखावत को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, सुनीता मीणा को एसडीओ नारायणपुर अलवर, प्रभात त्रिपाठी को एसडीओ भिनाय अजमेर, सुभाष चंद्र हेमानी को एसडीओ सरवाड़ अजमेर, अरूण कुमार शर्मा को उपायुक्त परिवहन विभाग, अनिल कुमार चौधरी को एसडीओ जयपुर शहर उत्तर, सत्यनारायण को एसडीओ चूरु, अरूण कुमार जैन को सहायक निदेशक लोक सेवाएं, सुनीता यादव द्वितीय को एसडीओ शाहपुरा भीलवाड़ा, रोहित चौहान को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, रामकुमार टाडा को एसडीओ डूंगला चित्तौडगढ़, दयानंद रूयल को एसडीओ फतेहपुर सीकरी, सुरेन्द्र बी पाटीदार को एसडीओ सलूंबर उदयपुर, विनीता स्वामी को सहायक निदेशक संपदा जीएडी, सुरेश कुमार हरसोलिया को एसडीओ छबडा बारां, नीलम मीणा को सहायक कलक्टर जोधपुर, मिथिलेश मीणा को एसडीओ लवाण दौसा के पद पर लगाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.